गरियाबंद: राजस्व विभाग गरियाबंद में स्टेनो टायपिस्ट के खाली पदों में भर्ती परीक्षा 29 सितम्बर को होगी. ये परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र गरियाबंद जिले के आधिकारिक वेबसाइट www.gariyaband.gov.in पर अपलोड है. इस वेबसाइट पर जाकर भर्ती सेक्शन में अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र: परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नम्बर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. परीक्षार्थियों को डाक के जरिए प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा. किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र या परीक्षा केन्द्र के संबंध में कठिनाई होती है, तो वो इस मोबाइल नम्बर +91-9575479012 पर संपर्क कर सकते हैं. परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ये डाक माध्यम से नहीं भेजा जाएगा.
गरियाबंद जिला प्रशासन से विज्ञापन हुआ जारी: गरियाबंद कलेक्ट्रेट कार्यालय में राजस्व विभाग में सीधे भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी किया गया था. यहां स्टेनो टायपिस्ट के पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी. इन खाली पदों पर भर्ती के लिए 29 सितंबर को परीक्षा आयोजित की गई है. परीक्षा को लेकर कुछ गाइडलाइन भी तय की गई है.
आवास मित्र की नियुक्ति को लेकर जानकारी: बस्तर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मित्र की नियुक्ति के आवेदनों की प्रारंभिक जांच के बाद दावा-आपत्ति को लेकर सूची प्रकाशित कर दी गई है. इसकी जानकारी जिला पंचायत के सूचना पटल पर और जिले की वेबसाइट https://bastar.gov.in/ पर मिल जाएगी. त्रुटि सुधार के लिए आवेदक 19 सितंबर तक कार्यालयीन अवधि में आवश्यक साक्ष्य और प्रमाणों के साथ जिला पंचायत कार्यालय के आवक शाखा में प्रस्तुत कर सकते हैं.