दुर्ग : सीजी बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया है. 10वीं बोर्ड परीक्षा के मेरिट सूची में दुर्ग जिले की छात्रा दुर्गा रानी वर्मा ने आठवां स्थान हासिल किया है. दुर्ग रानी वर्मा ने 97.5 प्रतिशत नंबर हासिल किया है. दुर्गा रानी ग्राम महकाकला की स्थित शासकीय स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा है.
पिता को याद करते भावुक हुई दुर्गा : तीन भाई-बहनों में दुर्गा सबसे छोटी है. दुर्गा टॉप 10 में आने के बाद अपने पिता को याद करते भावुक हो गई. अपनी सफलता का श्रेय उसने माता-पिता और अपने टीचर्स को दिया है. दुर्गा आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है. पिता का साया सिर से उठने के बाद ही उसने पढ़ाई में कड़ी मेहनत की और आज अपने पिता का सपना पूरा कर दिखाया है.
पिता का सपना था बेटी करे टॉप : ईटीवी भारत की टीम 10वीं बोर्ड में 8वीं रैंक पाने वाली मेधावी छात्रा दुर्गा रानी वर्मा से मिलने उनके घर महकाकला गांव पहुंची. वह खुश तो दिखी, लेकिन उसकी आंखे में नमी थी. जब उसे पूछा गया कि बेटा इतने खुशी के पल में किसकी याद आ रही है, तो उसके आखों से आंसू छलक उठे. उसने कहा कि वो अपने पापा को मिस कर रही है. उसने बताया, "मेरे पापा अब इस दुनिया में नहीं हैं. पापा एक साल पहले बीमारी की वजह से चल बसे. उससे पहले पापा ने कहा था कि मुझे छत्तीसगढ़ में टॉप करना है."
"मैंने अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए जीतोड़ पढ़ाई की और यह सफलता हासिल किया. छत्तीसगढ़ में 8वीं रैंक पाकर राज्य में टॉप किया. मेरी सफलता में स्कूल के शिक्षकों का काफी योगदान है. अब मेरा सपना है कि आगे चलकर एक बड़ी डॉक्टर बनूं. ताकि गरीब लोगों की सेवा कर सकूं." - दुर्गा रानी वर्मा, 10वीं टॉपर
आगे की पढ़ाई के लिए सीएम से मांगी मदद : दुर्गा रानी वर्मा ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से मांग किया है वे आगे की पढ़ाई में उसकी मदद करें. आगे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए वो ऐसे मेधावी बच्चों की मदद करें. दुर्गा के पिता की गंभीर बीमारी से एक साल पहले मृत्यु हो गई थी. पिता का सपना था कि बेटी टॉप टेन में स्थान बनाएं. आज पिता के सपने को पूरा करते हुए दुर्गा रानी वर्मा ने 10वीं कक्षा के टॉप टेन में स्थान हासिल किया.