जशपुर : छत्तीसगढ़ के 10वीं बोर्ड के नतीजे आ चुके हैं.इस बार दसवीं में जशपुर जिले के छात्रों ने अपना परचम लहराया है.जशपुर की बेटी सिमरन सबा ने जहां स्टेट में पहला स्थान पाया है.वहीं जशपुर के ही श्रेयांश यादव ने तीसरा स्थान लाकर जिले का मान बढ़ाया है.अपनी इस उपलब्धि के लिए श्रेयांश ने अपने माता पिता और गुरुओं को धन्यवाद दिया है.
कक्षा नवमीं के बाद तैयारी की शुरु : ईटीवी भारत से खास बातचीत में श्रेयांश ने कहा कि मैं अपने परिवार को इसके लिए बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि नवमीं की परीक्षा के बाद ही मैंने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. मैंने यह सोचा था कि मैं टॉप टेन के तैयारी के लिए मैं था घर में हमारे पेरेंट्स टीचर थे तो वह लोग भी हमें पढ़ते थे और मैं ट्यूशन भी करता था.श्रेयांश ने कहा कि मेरे पिताजी मैथ के टीचर रहे हैं. मैथ में जो भी दिक्कत होती थी वह उसे ठीक कर देते थे. मैं नियमित तौर पर 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करता था.
''मुझे JEE की तैयारी करना है और उसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करना है.''- श्रेयांश यादव, 10वीं टॉपर
10वीं बोर्ड का रिजल्ट यहां देखें: सभी स्टूडेंट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं. वेबसाइट में रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपनी कक्षा का चयन करना होगा. जिसके बाद रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी, नाम और अन्य विवरण दर्ज करना होगा. जिसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. सभी छात्र अपने रिजल्ट को भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड और सेव भी कर सकते हैं. ऑनलाइन जारी की गई मार्कशीट केवल एक अस्थाई मार्कशीट है. मूल दस्तावेज छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा संबंधित स्कूलों को भेजा जाएगा. बाद में छात्र अपना मार्कशीट स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे.