ETV Bharat / state

अजय माकन के सवाल पर CEO ऑफिस ने द‍िया जवाब, कहा- काउंट‍िंग एजेंट को रि‍टर्न‍िंग ऑफिसर के टेबल पर जाने की मनाही नहीं - Voting Counting Day

राजधानी दिल्ली में मतगणना के ल‍िए सात काउंट‍िंग सेंटर बनाए गए हैं. इन मतगणना केंद्र में सहायक चुनाव अध‍िकारी की टेबल के पास काउंट‍िंग एजेंट को जाने की अनुमत‍ि नहीं देने के आरोप कांग्रेस की तरफ से लगाए गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब एआरओ टेबल पर कैंड‍िडेट्स के काउंट‍िंग एजेंट्स को पहली बार जाने की अनुमत‍ि नहीं दी जा रही है.

delhi news
दिल्ली में मतगणना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 2, 2024, 1:13 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर हुए मतदान की मतगणना के ल‍िए सात काउंट‍िंग सेंटर बनाए गए हैं. इन काउंट‍िंग सेंटर में लगने वाली सहायक चुनाव अध‍िकारी की टेबल के पास उम्‍मीदवारों के काउंट‍िंग एजेंट को जाने की अनुमत‍ि नहीं देने के आरोप कांग्रेस की ओर से लगाए गए हैं. इन आरोपों के जवाब में अब द‍िल्‍ली के मुख्‍य न‍िर्वाचन अधि‍कारी कार्यालय की ओर से भी स्‍थ‍िति स्‍पष्‍ट कर दी गई है. सीईओ आफ‍िस की ओर से सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर ल‍िखा क‍ि कैंड‍िडेट्स के काउंट‍िंग एजेंट्स को आरओ/एआरओ की टेबल पर जाने की अनुमत‍ि है.

दरअसल, कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय कोषाध्‍यक्ष और कनार्टक से राज्‍यसभा सांसद अजय माकन ने एक्‍स पर ल‍िखा क‍ि इस बार एआरओ टेबल पर कैंड‍िडेट्स के काउंट‍िंग एजेंट्स को पहली बार जाने की अनुमत‍ि नहीं दी जा रही है. उन्‍होंने कहा क‍ि यह पहली बार हो रहा है जब ऐसा क‍िया जा रहा है. उन्‍होंने कहा क‍ि वह 9 बार लोकसभा चुनाव और व‍िधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसा पहले कभी नहीं क‍िया गया.

माकन ने यह भी कहा कि अगर यह वास्‍तव में सही है तो यह कथ‍ित ईवीएम धांधली से भी बड़ा मामला है. उन्‍होंने कहा कि मुझे इस मुद्दे पर सभी उम्‍मीदवारों की च‍िंता है. उम्‍मीद करता हूं क‍ि भारत का न‍िर्वाचन आयोग इसको जल्‍द दुरुस्‍त करने का काम करेगा. कांग्रेस नेता के ईसीआई की कार्यशैली पर उठाए इस तरह के सवाल पर द‍िल्‍ली सीईओ कार्यालय की ओर से स्‍थ‍ित‍ि स्‍पष्‍ट की गई. काउंट‍िंग एजेंट को रि‍टर्न‍िंग ऑफिसर के टेबल पर जाने की मनाही नहीं है.

इस बीच देखा जाए तो दिल्ली सीईओ कार्यालय की ओर से स्‍थाप‍ित क‍िए गए काउंटिंग सेंटर्स में चांदनी चौक लोकसभा सीट पर हुए चुनाव की मतगणना सर्वोदय कन्या विद्यालय, भरत नगर में की जाएगी. नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट के लिए काउंटिंग सेंटर आईटीआई नंद नगरी को बनाया गया है. वहीं, ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट की मतगणना कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स व‍िलेज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के नजदीक अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर होगी. नई दिल्ली सीट की वोटिंग की गणना अटल आदर्श बंगाली बालिका प्राथमिक विद्यालय, गोल मार्केट में की जाएगी. वहीं, उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर हुए मतदान की गिनती दिल्ली टेक्नोलॉजीकल यूनिवर्सिटी, मेन रोड बवाना, शाहबाद दौलतपुर में होगी. इसके साथ ही वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान की गणना एनएसयूटी, सेक्टर 3, द्वारका और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर हुए मतदान की मतगणना जीजाबाई आईटीआई फॉर वूमेन स‍िरी फोर्ट में की जाएगी.

ये भी पढ़ें : द‍िल्‍ली में नहीं चला केजरीवाल का 'इमोशनल कार्ड', Exit Poll ने साफ कर द‍िया पूरा पॉल‍िट‍िकल सीन

बता दें क‍ि शन‍िवार शाम को आए एग्‍ज‍िट पोल के पर‍िणामों में द‍िल्‍ली की सात लोकसभा सीटों में 6 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर 'इंड‍िया गठबंधन' की जीत होने का अनुमान जताया गया है. एक अन्‍य एग्‍ज‍िट पोल के पर‍िणाम में द‍िल्‍ली में 5 सीट बीजेपी तो एक-एक सीट आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खाते में जाने की संभावना भी जताई गई. इस बार द‍िल्‍ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने म‍िलकर चुनाव लड़ा है. कांग्रेस ने नॉर्थ ईस्‍ट, नॉर्थ वेस्‍ट और चांदनी चौक सीट से अपने प्रत्‍याशी उतारे थे, जबक‍ि आप पार्टी ने 4 सीटों ईस्‍ट, वेस्‍ट, साउथ और नई द‍िल्‍ली सीट से अपने प्रत्याशी उतारे थे. एग्‍ज‍िट पोल नतीजों में संभावना जताई जा रही है क‍ि चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस के जेपी अग्रवाल जीत दर्ज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बीजेपी की क्लीन स्वीप हैट्रिक के असार, जानें एग्जिट पोल 2024 का अनुमान

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर हुए मतदान की मतगणना के ल‍िए सात काउंट‍िंग सेंटर बनाए गए हैं. इन काउंट‍िंग सेंटर में लगने वाली सहायक चुनाव अध‍िकारी की टेबल के पास उम्‍मीदवारों के काउंट‍िंग एजेंट को जाने की अनुमत‍ि नहीं देने के आरोप कांग्रेस की ओर से लगाए गए हैं. इन आरोपों के जवाब में अब द‍िल्‍ली के मुख्‍य न‍िर्वाचन अधि‍कारी कार्यालय की ओर से भी स्‍थ‍िति स्‍पष्‍ट कर दी गई है. सीईओ आफ‍िस की ओर से सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर ल‍िखा क‍ि कैंड‍िडेट्स के काउंट‍िंग एजेंट्स को आरओ/एआरओ की टेबल पर जाने की अनुमत‍ि है.

दरअसल, कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय कोषाध्‍यक्ष और कनार्टक से राज्‍यसभा सांसद अजय माकन ने एक्‍स पर ल‍िखा क‍ि इस बार एआरओ टेबल पर कैंड‍िडेट्स के काउंट‍िंग एजेंट्स को पहली बार जाने की अनुमत‍ि नहीं दी जा रही है. उन्‍होंने कहा क‍ि यह पहली बार हो रहा है जब ऐसा क‍िया जा रहा है. उन्‍होंने कहा क‍ि वह 9 बार लोकसभा चुनाव और व‍िधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसा पहले कभी नहीं क‍िया गया.

माकन ने यह भी कहा कि अगर यह वास्‍तव में सही है तो यह कथ‍ित ईवीएम धांधली से भी बड़ा मामला है. उन्‍होंने कहा कि मुझे इस मुद्दे पर सभी उम्‍मीदवारों की च‍िंता है. उम्‍मीद करता हूं क‍ि भारत का न‍िर्वाचन आयोग इसको जल्‍द दुरुस्‍त करने का काम करेगा. कांग्रेस नेता के ईसीआई की कार्यशैली पर उठाए इस तरह के सवाल पर द‍िल्‍ली सीईओ कार्यालय की ओर से स्‍थ‍ित‍ि स्‍पष्‍ट की गई. काउंट‍िंग एजेंट को रि‍टर्न‍िंग ऑफिसर के टेबल पर जाने की मनाही नहीं है.

इस बीच देखा जाए तो दिल्ली सीईओ कार्यालय की ओर से स्‍थाप‍ित क‍िए गए काउंटिंग सेंटर्स में चांदनी चौक लोकसभा सीट पर हुए चुनाव की मतगणना सर्वोदय कन्या विद्यालय, भरत नगर में की जाएगी. नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट के लिए काउंटिंग सेंटर आईटीआई नंद नगरी को बनाया गया है. वहीं, ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट की मतगणना कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स व‍िलेज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के नजदीक अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर होगी. नई दिल्ली सीट की वोटिंग की गणना अटल आदर्श बंगाली बालिका प्राथमिक विद्यालय, गोल मार्केट में की जाएगी. वहीं, उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर हुए मतदान की गिनती दिल्ली टेक्नोलॉजीकल यूनिवर्सिटी, मेन रोड बवाना, शाहबाद दौलतपुर में होगी. इसके साथ ही वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान की गणना एनएसयूटी, सेक्टर 3, द्वारका और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर हुए मतदान की मतगणना जीजाबाई आईटीआई फॉर वूमेन स‍िरी फोर्ट में की जाएगी.

ये भी पढ़ें : द‍िल्‍ली में नहीं चला केजरीवाल का 'इमोशनल कार्ड', Exit Poll ने साफ कर द‍िया पूरा पॉल‍िट‍िकल सीन

बता दें क‍ि शन‍िवार शाम को आए एग्‍ज‍िट पोल के पर‍िणामों में द‍िल्‍ली की सात लोकसभा सीटों में 6 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर 'इंड‍िया गठबंधन' की जीत होने का अनुमान जताया गया है. एक अन्‍य एग्‍ज‍िट पोल के पर‍िणाम में द‍िल्‍ली में 5 सीट बीजेपी तो एक-एक सीट आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खाते में जाने की संभावना भी जताई गई. इस बार द‍िल्‍ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने म‍िलकर चुनाव लड़ा है. कांग्रेस ने नॉर्थ ईस्‍ट, नॉर्थ वेस्‍ट और चांदनी चौक सीट से अपने प्रत्‍याशी उतारे थे, जबक‍ि आप पार्टी ने 4 सीटों ईस्‍ट, वेस्‍ट, साउथ और नई द‍िल्‍ली सीट से अपने प्रत्याशी उतारे थे. एग्‍ज‍िट पोल नतीजों में संभावना जताई जा रही है क‍ि चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस के जेपी अग्रवाल जीत दर्ज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बीजेपी की क्लीन स्वीप हैट्रिक के असार, जानें एग्जिट पोल 2024 का अनुमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.