ETV Bharat / state

भारत निर्वाचन आयोग के केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक ने व्यय कोषांग की गतिविधियों का लिया जायजा, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक - Central Election Observer Meeting - CENTRAL ELECTION OBSERVER MEETING

Central Election Observer meeting. केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक (व्यय) ने हजारीबाग में चुनाव संबंधी व्यय कोषांग के क्रियाकलापों को लेकर जिला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जरूरी निर्देश दिए गए.

Central Election Observer meeting
Central Election Observer meeting
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 28, 2024, 7:26 AM IST

हजारीबाग: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक (व्यय) ने 14 हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संबंधी व्यय कोषांग के क्रियाकलापों का जायजा लिया. व्यय प्रेक्षक राजेश विठ्ठलराव शेल्के (आईआरएस), तंगीराला मुरलीधर (आईआरएस) ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, एआरओ संतोष कुमार सिंह उपस्थित थे.

समाहरणालय सभागार में व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान व्यय निगरानी सेल के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने तथा सभी बरामदगी की जानकारी तत्काल केंद्रीय टीम को देने का निर्देश दिया गया.

व्यय प्रेक्षक ने बैंक प्रतिनिधियों को 10 लाख से अधिक के किसी भी संदिग्ध लेन-देन पर विशेष नजर रखने को कहा. साथ ही प्रत्याशियों के बैंक खातों से 10 लाख रुपये से अधिक के वित्तीय लेनदेन पर भी कड़ी नजर रखने को कहा और इसकी जानकारी साझा करने का भी निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध शराब की आवाजाही पर निगरानी रखना बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी प्रमुख चेक पोस्टों पर अतिरिक्त निगरानी रखने की जरूरत है.

व्यय प्रेक्षक ने आदर्श आचार संहिता, विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायतों पर उड़न दस्ता टीम की दैनिक व्यय गतिविधियों से संबंधित रिपोर्ट संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध कराएं.

यह भी पढ़ें: बोगस वोटिंग को रोकने के लिए वोटर इंफॉर्मेशन स्लीप होगा कारगर, जानिए आयोग की क्या है तैयारी - Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें: फर्जी खबर को लेकर चुनाव आयोग सख्त, जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर हो रही मॉनिटरिंग - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: झारखंड में प्रथम चरण का चुनाव: चुनाव आयोग ने कुल 18 नॉमिशन रिजेक्ट किए, जानिए कहां सबसे अधिक नामांकन रद्द किया गया - Lok Sabha Election 2024

हजारीबाग: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक (व्यय) ने 14 हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संबंधी व्यय कोषांग के क्रियाकलापों का जायजा लिया. व्यय प्रेक्षक राजेश विठ्ठलराव शेल्के (आईआरएस), तंगीराला मुरलीधर (आईआरएस) ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, एआरओ संतोष कुमार सिंह उपस्थित थे.

समाहरणालय सभागार में व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान व्यय निगरानी सेल के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने तथा सभी बरामदगी की जानकारी तत्काल केंद्रीय टीम को देने का निर्देश दिया गया.

व्यय प्रेक्षक ने बैंक प्रतिनिधियों को 10 लाख से अधिक के किसी भी संदिग्ध लेन-देन पर विशेष नजर रखने को कहा. साथ ही प्रत्याशियों के बैंक खातों से 10 लाख रुपये से अधिक के वित्तीय लेनदेन पर भी कड़ी नजर रखने को कहा और इसकी जानकारी साझा करने का भी निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध शराब की आवाजाही पर निगरानी रखना बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी प्रमुख चेक पोस्टों पर अतिरिक्त निगरानी रखने की जरूरत है.

व्यय प्रेक्षक ने आदर्श आचार संहिता, विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायतों पर उड़न दस्ता टीम की दैनिक व्यय गतिविधियों से संबंधित रिपोर्ट संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध कराएं.

यह भी पढ़ें: बोगस वोटिंग को रोकने के लिए वोटर इंफॉर्मेशन स्लीप होगा कारगर, जानिए आयोग की क्या है तैयारी - Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें: फर्जी खबर को लेकर चुनाव आयोग सख्त, जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर हो रही मॉनिटरिंग - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: झारखंड में प्रथम चरण का चुनाव: चुनाव आयोग ने कुल 18 नॉमिशन रिजेक्ट किए, जानिए कहां सबसे अधिक नामांकन रद्द किया गया - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.