ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 9 फार्मा कंपनियों की 11 दवाइयों के सैंपल फेल, उत्पाद लाइसेंस निलंबित - CDSCO Report

Medicine Samples Failed केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की जांच में उत्तराखंड की 9 फार्मा कंपनियों की 11 दवाइयों के सैंपल फेल पाए हैं. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इन फार्मा कंपनी के उत्पाद लाइसेंस को निलंबित कर दिए हैं.

photo-etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 18, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 5:35 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में फार्मा कंपनियों की भरमार है. कई बार नकली दवाइयां की सूचना भी ड्रग्स कंट्रोल विभाग को मिलती रहती है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार भी नकली दवाइयां और दवाइयां की गुणवत्ता को लेकर अभियान चला रहा है. जिसके तहत मार्च महीने में केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने 931 दवाइयों का सैंपल लेकर उसकी जांच की थी. जिसमें से 864 सैंपल सही पाए गए हैं, जबकि 66 सैंपल फेल हुए हैं. एक सैंपल मिस ब्रांडेड पाया गया है. फेल हुए 66 सैंपल में से 11 सैंपल उत्तराखंड में निर्मित की गई है.

उत्तराखंड में स्थित 9 फार्मा कंपनियों के 11 सैंपल फेल होने के बाद केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखंड को इस बाबत जानकारी दी है. जिन 9 फार्मा कंपनियों के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें से दो फार्मा कंपनी देहरादून और 7 फार्मा कंपनी हरिद्वार में स्थित है. केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की ओर से फेल हुए सैंपल की जानकारी मिलने के बाद औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह जग्गी ने इन सभी 9 कंपनियों के उत्पाद लाइसेंस को निलंबित कर दिया है. साथ ही इन कंपनियों को इस बाबत निर्देश दिए हैं कि इन सभी 11 दवाइयों का स्टॉक तत्काल बाजार से वापस मंगाए.

किन-किन दवाओं के सेंपल फेल हुए हैं क्लिक कर जानें पूरी डिटेल- CDSCO Report

वहीं, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि उत्तराखंड के 9 फार्मा कंपनियों की 11 दवाओं के सैंपल फेल होने की रिपोर्ट केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन से मिल गई है. इसके बाद इन सभी 9 फार्मा कंपनियों के उत्पाद लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही फार्मा कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित बैच की दवाइयों के स्टॉक को बाजार से वापस मंगा लिया जाए, ताकि इन दवाओं का विक्रय ना हो सके.

इन दवाओं के सैंपल हुए फेल-

  1. एसवीपी लाइफ साइसेंज की डाइक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड, जेंटामाइसिन और मिथाइलकोबालामिन इंजेक्शन का सैंपल फेल हुआ है.
  2. मैनकेयर लेबोरेटरीज की को-ट्रिमोक्साजोल सिरप का सैंपल फेल हुआ है.
  3. कैवेंडिश बायो फार्मा में निर्मित ओमेप्राजोल डोमपरिडोन टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है.
  4. टेक्निका लैब्स और फार्मा की एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल, सेराटियोपेप्टिडेज टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है.
  5. जेनेका हेल्थकेयर की लेवोसालबुटामोल एम्ब्रोक्सोल गुइफेनेसिन सिरप का सैंपल फेल हुआ है.
  6. मैस्कॉट हेल्थ सीरीज की लैक्टिक एसिड बेसिलस टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है.
  7. स्काईमैप फार्मास्यूटिकल की मेटोप्रोलोल टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है.
  8. जेबी रेमेडीज की ओफ्लाक्सासिन ऑर्निडाजोल टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है.
  9. आर्किड बायोटेक की लैक्टोजर्म कैप्सूल का सैंपल फेल हुआ है.

ये भी पढ़ेंः सरसों तेल का सैंपल फेल होने पर विक्रेता और कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में मानकों पर नहीं उतरा खरा

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कई दवाओं के सैंपल फेल! केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की रिपोर्ट में खुलासा

देहरादूनः उत्तराखंड में फार्मा कंपनियों की भरमार है. कई बार नकली दवाइयां की सूचना भी ड्रग्स कंट्रोल विभाग को मिलती रहती है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार भी नकली दवाइयां और दवाइयां की गुणवत्ता को लेकर अभियान चला रहा है. जिसके तहत मार्च महीने में केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने 931 दवाइयों का सैंपल लेकर उसकी जांच की थी. जिसमें से 864 सैंपल सही पाए गए हैं, जबकि 66 सैंपल फेल हुए हैं. एक सैंपल मिस ब्रांडेड पाया गया है. फेल हुए 66 सैंपल में से 11 सैंपल उत्तराखंड में निर्मित की गई है.

उत्तराखंड में स्थित 9 फार्मा कंपनियों के 11 सैंपल फेल होने के बाद केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखंड को इस बाबत जानकारी दी है. जिन 9 फार्मा कंपनियों के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें से दो फार्मा कंपनी देहरादून और 7 फार्मा कंपनी हरिद्वार में स्थित है. केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की ओर से फेल हुए सैंपल की जानकारी मिलने के बाद औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह जग्गी ने इन सभी 9 कंपनियों के उत्पाद लाइसेंस को निलंबित कर दिया है. साथ ही इन कंपनियों को इस बाबत निर्देश दिए हैं कि इन सभी 11 दवाइयों का स्टॉक तत्काल बाजार से वापस मंगाए.

किन-किन दवाओं के सेंपल फेल हुए हैं क्लिक कर जानें पूरी डिटेल- CDSCO Report

वहीं, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि उत्तराखंड के 9 फार्मा कंपनियों की 11 दवाओं के सैंपल फेल होने की रिपोर्ट केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन से मिल गई है. इसके बाद इन सभी 9 फार्मा कंपनियों के उत्पाद लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही फार्मा कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित बैच की दवाइयों के स्टॉक को बाजार से वापस मंगा लिया जाए, ताकि इन दवाओं का विक्रय ना हो सके.

इन दवाओं के सैंपल हुए फेल-

  1. एसवीपी लाइफ साइसेंज की डाइक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड, जेंटामाइसिन और मिथाइलकोबालामिन इंजेक्शन का सैंपल फेल हुआ है.
  2. मैनकेयर लेबोरेटरीज की को-ट्रिमोक्साजोल सिरप का सैंपल फेल हुआ है.
  3. कैवेंडिश बायो फार्मा में निर्मित ओमेप्राजोल डोमपरिडोन टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है.
  4. टेक्निका लैब्स और फार्मा की एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल, सेराटियोपेप्टिडेज टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है.
  5. जेनेका हेल्थकेयर की लेवोसालबुटामोल एम्ब्रोक्सोल गुइफेनेसिन सिरप का सैंपल फेल हुआ है.
  6. मैस्कॉट हेल्थ सीरीज की लैक्टिक एसिड बेसिलस टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है.
  7. स्काईमैप फार्मास्यूटिकल की मेटोप्रोलोल टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है.
  8. जेबी रेमेडीज की ओफ्लाक्सासिन ऑर्निडाजोल टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है.
  9. आर्किड बायोटेक की लैक्टोजर्म कैप्सूल का सैंपल फेल हुआ है.

ये भी पढ़ेंः सरसों तेल का सैंपल फेल होने पर विक्रेता और कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में मानकों पर नहीं उतरा खरा

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कई दवाओं के सैंपल फेल! केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की रिपोर्ट में खुलासा

Last Updated : Apr 18, 2024, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.