नई दिल्ली: नोएडा की रहने वाली एक महिला ने एक कंपनी की वनिला फ्लेवर की आइसक्रीम मंगाई. महिला का दावा है, कि उनके पास डिलीवर हुई आइसक्रीम के डिब्बे में कनखजूरा निकला है. महिला ने सोशल मीडिया पर संबंधित आइस क्रीम कंपनी के साथ ही अन्य एजेंसियों से शनिवार को इसकी शिकायत की है.
दरअसल, नोएडा सेक्टर-12 में रहने वाली महिला ने बताया कि शनिवार को उनके बच्चों ने आइसक्रीम खाने की जिद की. गर्मी बहुत थी इसलिए उन्होंने ऑनलाइन सामान डिलीवरी करने वाली साइट के माध्यम से एक कंपनी की वैनिला मैजिक आइसक्रीम 195 रुपये की मंगा ली. जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा जमा हुआ दिखाई दिया. यह देखकर वह बहुत ज्यादा घबरा गई. इसके तुरंत बाद उन्होंने सामान की डिलीवरी करने वाली कंपनी में शिकायत दी. जिस पर उनको कंपनी की तरफ से रुपये का रिफंड भी कर दिया गया.
पीड़ित महिला ने आइसक्रीम के डिब्बे का एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला. जिसमें वह आइसक्रीम के डिब्बे में कनखजूरे को दिखा रही हैं. उन्होंने आइस क्रीम कंपनी के साथ ही अन्य सरकारी एजेंसियों को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए शिकायत की. महिला का कहना है कि अभी तक उनसे कंपनी के तरफ से किसी ने संपर्क नहीं किया है. आइस क्रीम में कनखजूरा निकलने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बताया कि महिला की तरफ से किसी प्रकार की थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई है. अगर शिकायत मिलती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. फ़िलहाल मामले मे कोई मुकदमा या गिरफ्तारी नहीं है. किसी भी पक्ष द्वारा थाने पर कोई लिखत सूचना नहीं दी गई है.