मथुरा : मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन जयपुर बरेली हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब कार से एक कारोबारी का शव मिला. प्रथमदृष्टया गला दबाकर की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि रविवार शाम को निर्माणाधीन हाईवे पर काफी समय से कार खड़ी थी. आसपास के लोगों ने जब कार में देखा तो एक युवक मूर्छित अवस्था में पड़ा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
बताया जा रहा है कि महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन जयपुर बरेली एक्सप्रेस-वे पर एक कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी. आसपास ने लोगों ने काफी देर तक कार खड़ी देख संशकित हुए और कार के पास गए. कार के अंदर एक युवक को बेसुध देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन जयपुर बरेली एक्सप्रेस-वे पर खड़ी एक कार में एक व्यक्ति का शव मिला है. शव के पास मिले कागजों से व्यक्ति की पहचान जितेंद्र निवासी नवादा के रूप में हुई है. कारोबारी जितेंद्र पुत्र नहर मूल रूप से राजस्थान के जनूथर का रहने वाला था. जितेंद्र पिछले आठ साल से मथुरा में रह कर सीमेंट का कारोबार करता था. मृतक के गले पर चोट के निशान है. प्रथमदृश्या मामला हत्या लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी. इसके आधार पर आग की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : मथुरा में मर्डर; टैक्सी ड्राइवर ने पत्नी को गला रेतकर उतार दिया मौत के घाट, गिरफ्तार