दुर्ग: दुर्ग लोकसभा सीट पर बीजेपी ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है. यहां उन्होंने कांग्रेस के राजेंद्र साहू को 425129 मतों के बड़े अंतर से हराया है. यही वजह है कि दुर्ग लोकसभा सीट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जश्न देखने को मिल रहा है. विजय बघेल ने लगातार दूसरी बार दुर्ग का दंगल अपने नाम किया है. विजय बघेल की जीत के बाद दुर्ग में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और लोगों को मिठाईयां बांटी.
चार सौ पार का आंकड़ा हासिल नहीं करना चिंता की बात: विजय बघेल ने चार सौ पार का आंकड़ा पार नहीं करने पर मायूसी जताई है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के लिए एक चिंता की बात है. विजय बघेल ने कांग्रेस पर दुर्भावना फैलाने का भी आरोप लगाया.
एक लाख छोड़ एक हजार पर जनता ने जताया विश्वास: साजा से बीजेपी विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि जनता ने एक लाख के वादे को छोड़ एक हजार की रकम पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि यह दुर्ग के हर एक नागरिक की जीत है. जाति के फैक्टर को जनता ने दरकिनार किया है. पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की जीत है. बेमेतरा जिले से एतिहासिक जीत हमारे भाजपा के कार्यकर्ताओं को मिली यह उनकी जीत है. इस जीत के बाद लोगों में खुशी का माहौल है.
मंत्री दयाल दास बघेल ने जनता का जताया आभार: दुर्ग से जीत के बाद प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जांबाज कार्यकर्ताओं की बदौलत हमें यह जीत हासिल हुई है. मैं अभी जिलेवासी कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई देता हूं.