पटनाः 11 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. बिहार के पटना सहित कई जिलों में क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की और डांस कर जश्न मनाया. बिहार सीएम नीतीश कुमार ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिखा है "भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर हार्दिक बधाई. इस जीत पर आज पूरा देश गौरवान्वित है. सभी खिलाड़ियों को अनंत शुभकामनाएं."
नेताओं ने दी बधाईः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सहित कई नेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दी है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित सभी ने भारतीय क्रिकेट टीम को इस जीत पर शुभकामनाएं दी है.
भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर हार्दिक बधाई। इस जीत पर आज पूरा देश गौरवान्वित है। सभी खिलाड़ियों को अनंत शुभकामनाएं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 29, 2024
सड़कों पर आतिशबाजीः टीम इंडिया की जीत पर रात से ही पूरे देश के साथ साथ बिहार में भी जश्न का माहौल है. लोग भारत माता की जय का नारा लगाते हुए आतिशबाजी कर रहे हैं. पटना की सड़कों पर देर रात युवाओं ने तिरंगा लेकर जश्न किया. इस दौरान गीत संगीत के साथ डांस भी किया. सभी ने टीम इंडिया को जीत की हार्दिक बधाई दी.
जमकर मना जश्नः बिहार बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू के द्वारा भारत के जीत पर पटना के डाक बंगला चौराहे पर आतिशबाजी की गई. वहीं शहर के टावर चौक पर स्थानीय लोगों ने जश्न मनाया. बारिश होने के बावजूद युवाओं ने हाथ में तिरंगा लहराते हुए बारिश में पटाखे फोड़े.
दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। #Cricket #India #TeamIndia #T20IWorldCup pic.twitter.com/oI8nhp4eJo
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 29, 2024
कोहली का प्रदर्शन शानदारः T20 वर्ल्ड कप में इस बार भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं हारा है. शुरुआत से ही अपना शानदार प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराया था और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया है. फाइनल मैच में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के लिये खूब तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ेंः
- भारत बना टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से रौंदा, विराट रहे जीत के हीरो - T20 World Cup 2024 Final
- टी20 विश्व कप 2024 जीता भारत, हार्दिक पांड्या की आंखों में आंसू, रोहित शर्मा ने उन्हें चूमा - rohit sharma hardik pandya kiss
- पीएम मोदी-राष्ट्रपति समेत दिग्गज नेताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई, जानिए किसने क्या कहा - T20 World Cup 2024