ETV Bharat / state

Rajasthan: श्रीगंगानगर का स्थापना दिवस मनाया, शिवपुर हैड पर की पूजा अर्चना, भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी भी हुए शामिल - FOUNDATION DAY OF SRI GANGANAGAR

श्रीगंगानगर में शनिवार को शहर का स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर शिवहैड पर गंगनहर की पूजा की गई.

foundation day of Sri Ganganagar
श्रीगंगानगर का स्थापना दिवस मनाया (Photo ETV Bharat Sri Ganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2024, 3:25 PM IST

श्रीगंगानगर: शहर का 98 वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया जा रहा है. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिला प्रशासन की ओर से शिवपुर हैड पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गंगनहर के किनारे पूजा अर्चना की गई. पूर्व महाराजा गंगा सिंह चौक पर भी पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए.

बता दें कि 1927 में महाराजा गंगा सिंह के प्रयासों से इस इलाके में गंगनहर लाई गई और उसके बाद रेगिस्तान से यह इलाका हरा भरा और उपजाऊ हो गया. इसे पूरे देश में अन्न का कटोरा कहा जाता है. श्रीगंगानगर के स्थापना दिवस के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. इसमें शहर की मुख्य दीवारों पर स्कूली बच्चों ने पेंटिंग की. आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया. विभिन्न कॉलेजों में जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई.

श्रीगंगानगर का स्थापना दिवस मनाया (Video ETV Bharat Sri Ganganagar)

पढ़ें: जयपुर स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ, महापौर कुसुम यादव बोलीं- लंबे आयोजन से लाभान्वित होंगे कलाकार

रंगोली बनाई: महिला बाल विकास विभाग की ओर से सुखाड़िया सर्कल सहित शहर के अनेक चौराहों पर रंगोलियां बनवाई गई. शिवपुर हैड पर आयोजित कार्यक्रम में सर्व धर्म सभा द्वारा प्रार्थना की गई. शाम को सूरतगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.

अरुण चतुर्वेदी भी शामिल हुए: महाराजा गंगा सिंह चौक पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने महाराजा गंगा सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. उन्होंने श्रीगंगानगर की स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि महाराजा गंगा सिंह के प्रयासों से इस इलाके का कायाकल्प हुआ और आज यह इलाका पूरे प्रदेश को अन्न की सप्लाई करता है. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ मंजू, एसपी गौरव यादव, श्री यादे कला माटी बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी सहित अनेक अधिकारी और नागरिक मौजूद थे.

श्रीगंगानगर: शहर का 98 वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया जा रहा है. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिला प्रशासन की ओर से शिवपुर हैड पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गंगनहर के किनारे पूजा अर्चना की गई. पूर्व महाराजा गंगा सिंह चौक पर भी पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए.

बता दें कि 1927 में महाराजा गंगा सिंह के प्रयासों से इस इलाके में गंगनहर लाई गई और उसके बाद रेगिस्तान से यह इलाका हरा भरा और उपजाऊ हो गया. इसे पूरे देश में अन्न का कटोरा कहा जाता है. श्रीगंगानगर के स्थापना दिवस के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. इसमें शहर की मुख्य दीवारों पर स्कूली बच्चों ने पेंटिंग की. आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया. विभिन्न कॉलेजों में जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई.

श्रीगंगानगर का स्थापना दिवस मनाया (Video ETV Bharat Sri Ganganagar)

पढ़ें: जयपुर स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ, महापौर कुसुम यादव बोलीं- लंबे आयोजन से लाभान्वित होंगे कलाकार

रंगोली बनाई: महिला बाल विकास विभाग की ओर से सुखाड़िया सर्कल सहित शहर के अनेक चौराहों पर रंगोलियां बनवाई गई. शिवपुर हैड पर आयोजित कार्यक्रम में सर्व धर्म सभा द्वारा प्रार्थना की गई. शाम को सूरतगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.

अरुण चतुर्वेदी भी शामिल हुए: महाराजा गंगा सिंह चौक पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने महाराजा गंगा सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. उन्होंने श्रीगंगानगर की स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि महाराजा गंगा सिंह के प्रयासों से इस इलाके का कायाकल्प हुआ और आज यह इलाका पूरे प्रदेश को अन्न की सप्लाई करता है. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ मंजू, एसपी गौरव यादव, श्री यादे कला माटी बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी सहित अनेक अधिकारी और नागरिक मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.