बालोतरा : भारतीय जनता पार्टी बालोतरा के पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे के साथ सरेआम मारपीट का मामला सामने आया है. बदमाश मारपीट कर मौके से फरार हो गया. घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
रविवार शाम बिजनेस पार्क के पास की यह घटना बताई जा रही है. ललित चौहान (40) के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की घटना सामने आई है. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. पुलिस बदमाश की तलाश शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पचपदरा विधायक अरुण चौधरी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. : उमेश कुमार, बालोतरा थानाप्रभारी
इसे भी पढ़ें : बाड़मेर में युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो देख पुलिस ने की कार्रवाई - Youth Brutally Assaulted
शहर के जेरला रोड स्थित बिजनेस पार्क के पास रविवार की घटना बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. मारपीट की घटना में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान का पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसे नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वीडियो रविवार रात को सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बदमाश सरेआम एक व्यक्ति के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस दौरान आसपास भीड़ होने के बावजूद बदमाश बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.