ग्वालियर। बाल संप्रेक्षण गृह से भागे पांच बाल अपचारियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि एक आरोपी अपने परिजनों के साथ खुद हाजिर हो गया है. आरोपियों द्वारा बाल संप्रेषण गृह से भागने का वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने बाल अपचारियों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी है. पुलिस कहना है कि फरार बाल अपचारियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एक बाल अपचारी ने किया सरेंडर
बता दें भागे हुए बाल अपचारियों में तीन अपचारी 'बेटी बचाओ चौराहे' पर हुई 16 वर्षीय छात्रा अक्षया यादव सनसनीखेज हत्या में नामजद हैं. ऐसे में इस हत्याकांड की मुख्य गवाह के घर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं हाजिर हुए बाल अपचारी से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उन्होंने किस तरह भागने की प्लानिंग की थी. कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे. इसके साथ ही पुलिस यह जानने का भी प्रयास कर रही है कि भागे हुए बाल अपचारी किन-किन स्थानों पर जा सकते हैं.
यहां पढ़ें... |
मुख्य गवाह के घर बढ़ाई गई सुरक्षा
गौरतलब है कि सिटी सेंटर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में गुरुवार की सुबह 9 बजे कर्मचारियों ने 6 बाल अपचारियों को नहाने के लिए पानी दिया था. इसी दौरान 6 बाल अपचारियों ने कर्मचारियों को धक्का दिया और दीवार फांदकर मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना स्टाफ में तुरंत पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे शहर में नाकाबंदी की. पुलिस ने बताया कि भागे हुए छह बाल अपचारियों के दो अलग-अलग ग्रुप हैं. सभी पर संगीन मामले दर्ज हैं. भागे हुए 3 बाल अपचारी 16 साल की छात्रा अक्षया यादव सनसनी के हत्याकांड में नामजद हैं. अब इन बाल अपचारियों के भागने के बाद हत्याकांड के मुख्य गवाह के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.