ETV Bharat / state

बाल सुधार गृह से भागे नाबालिगों का मिला CCTV फुटेज, अक्षया यादव हत्याकांड के मुख्य गवाह के घर बढ़ाई सुरक्षा

Gwalior Minor Run Away: ग्वालियर के बाल संप्रेक्षण गृह से भागे बाल अपचारियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. हालांकि इनमें से एक ने सरेंडर कर दिया है, पर बाकियों की तलाश जारी है. बता दें इसमें से तीन बाल अपचारी अक्षया हत्याकांड में नामजद आरोपी हैं.

Gwalior Minor Run Away
बाल संप्रेक्षण गृह से भागे बाल अपचारी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 3:17 PM IST

बाल सुधार गृह से भागे नाबालिगों का मिला सीसीटीवी फुटेज

ग्वालियर। बाल संप्रेक्षण गृह से भागे पांच बाल अपचारियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि एक आरोपी अपने परिजनों के साथ खुद हाजिर हो गया है. आरोपियों द्वारा बाल संप्रेषण गृह से भागने का वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने बाल अपचारियों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी है. पुलिस कहना है कि फरार बाल अपचारियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एक बाल अपचारी ने किया सरेंडर

बता दें भागे हुए बाल अपचारियों में तीन अपचारी 'बेटी बचाओ चौराहे' पर हुई 16 वर्षीय छात्रा अक्षया यादव सनसनीखेज हत्या में नामजद हैं. ऐसे में इस हत्याकांड की मुख्य गवाह के घर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं हाजिर हुए बाल अपचारी से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उन्होंने किस तरह भागने की प्लानिंग की थी. कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे. इसके साथ ही पुलिस यह जानने का भी प्रयास कर रही है कि भागे हुए बाल अपचारी किन-किन स्थानों पर जा सकते हैं.

Gwalior Minor Run Away
बाल अपचारियों के भागने का सीसीटीवी

यहां पढ़ें...

मुख्य गवाह के घर बढ़ाई गई सुरक्षा

गौरतलब है कि सिटी सेंटर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में गुरुवार की सुबह 9 बजे कर्मचारियों ने 6 बाल अपचारियों को नहाने के लिए पानी दिया था. इसी दौरान 6 बाल अपचारियों ने कर्मचारियों को धक्का दिया और दीवार फांदकर मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना स्टाफ में तुरंत पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे शहर में नाकाबंदी की. पुलिस ने बताया कि भागे हुए छह बाल अपचारियों के दो अलग-अलग ग्रुप हैं. सभी पर संगीन मामले दर्ज हैं. भागे हुए 3 बाल अपचारी 16 साल की छात्रा अक्षया यादव सनसनी के हत्याकांड में नामजद हैं. अब इन बाल अपचारियों के भागने के बाद हत्याकांड के मुख्य गवाह के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

बाल सुधार गृह से भागे नाबालिगों का मिला सीसीटीवी फुटेज

ग्वालियर। बाल संप्रेक्षण गृह से भागे पांच बाल अपचारियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि एक आरोपी अपने परिजनों के साथ खुद हाजिर हो गया है. आरोपियों द्वारा बाल संप्रेषण गृह से भागने का वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने बाल अपचारियों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी है. पुलिस कहना है कि फरार बाल अपचारियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एक बाल अपचारी ने किया सरेंडर

बता दें भागे हुए बाल अपचारियों में तीन अपचारी 'बेटी बचाओ चौराहे' पर हुई 16 वर्षीय छात्रा अक्षया यादव सनसनीखेज हत्या में नामजद हैं. ऐसे में इस हत्याकांड की मुख्य गवाह के घर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं हाजिर हुए बाल अपचारी से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उन्होंने किस तरह भागने की प्लानिंग की थी. कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे. इसके साथ ही पुलिस यह जानने का भी प्रयास कर रही है कि भागे हुए बाल अपचारी किन-किन स्थानों पर जा सकते हैं.

Gwalior Minor Run Away
बाल अपचारियों के भागने का सीसीटीवी

यहां पढ़ें...

मुख्य गवाह के घर बढ़ाई गई सुरक्षा

गौरतलब है कि सिटी सेंटर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में गुरुवार की सुबह 9 बजे कर्मचारियों ने 6 बाल अपचारियों को नहाने के लिए पानी दिया था. इसी दौरान 6 बाल अपचारियों ने कर्मचारियों को धक्का दिया और दीवार फांदकर मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना स्टाफ में तुरंत पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे शहर में नाकाबंदी की. पुलिस ने बताया कि भागे हुए छह बाल अपचारियों के दो अलग-अलग ग्रुप हैं. सभी पर संगीन मामले दर्ज हैं. भागे हुए 3 बाल अपचारी 16 साल की छात्रा अक्षया यादव सनसनी के हत्याकांड में नामजद हैं. अब इन बाल अपचारियों के भागने के बाद हत्याकांड के मुख्य गवाह के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.