कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में एक दो मंजिला मकान के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. मकान गिरने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चंद सेकंडों में मकान धराशायी होता नजर आ रहा है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि पास के ही मकान में महिला और पुरुष मजदूर काम कर रहे थे. सभी इस दो मंजिला मकान के पास में ही बैठे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें मकान के हिलने का अंदशा हुआ तो चंद सेकेंड पहले ही सभी मजदूर वहां से भागने लगे, इस दौरान पूरी इमारत धराशायी हो जाती है. ये पूरा घटनाक्रम पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना से कुछ देर पहले ही सब्जी बेचने वाला भी यहां से गुजरा था, वह और मजदूर सभी इस हादसे में बाल-बाल बच गए.
इसे भी पढ़ें-कोटा में गिरा दो मंजिला मकान, मलबे में दबने से एक की मौत, एक महिला घायल
घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं मिला कोई : जिला प्रशासन और पुलिस ने मकान के मलबे को हटाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन में बुलडोजर और डंपर सहित कई मशीनों का उपयोग किया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में नगर निगम और यूआईटी सहित कई विभागों को भी शामिल किया गया. रेस्क्यू में 4 घंटे से ज्यादा समय लगा. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में कोई और व्यक्ति नहीं मिला. पुलिस और प्रशासन ने मकान मालिक से भी कंफर्म किया है, जिसमें सामने आया है कि केवल एक दंपती ही इस मकान में घटना के समय मौजूद थे.