लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कुडू पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष मांझी उर्फ मंगलू की अज्ञात अपराधियों द्वारा चार गोली मारकर हत्या की घटना में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. हालांकि पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है. पूरे जिले को झकझोर देने वाली इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो बेहद हैरान करने वाला है.
अपराधी पैदल आये और कर दी फायरिंग: आपको बता दें कि पंचायत समित के पूर्व सदस्य संतोष मांझी न सिर्फ कुडू बाजार के संवेदक थे, बल्कि वह भारतीय जनता पार्टी के नेता भी थे. संतोष मांझी की इलाके में अच्छी पकड़ थी. वे एक सशक्त नेता और जन प्रतिनिधि के रूप में जाने जाते थे. जब उनके पंचायत में पंचायत समिति सदस्य का पद महिला के लिए आरक्षित हुआ तो उन्होंने अपनी पत्नी को चुनाव में उतारा और चुनाव जीतने के बाद उनकी पत्नी वर्तमान में कुडू पंचायत की पंचायत समिति सदस्य हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने परिजनों से की मुलाकात: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पिछले दिनों संतोष मांझी के परिजनों से मुलाकात की थी. अमर बाउरी कुडू आए थे और उन्होंने संतोष मांझी के घर जाकर परिवार से मुलाकात की. उन्हें सांत्वना दी और प्रशासन को चेतावनी भी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर दोषियों को नहीं पकड़ा गया और प्रशासन द्वारा संतोष के आश्रितों को मुआवजा और दिए गए अन्य आश्वासन पूरा नहीं किया गया, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जायेगा. इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने डीजीपी से भी बात की है.
वीडियो चौंकाने वाला: बता दें कि हर दिन की तरह संतोष पिछले रविवार को भी कुडू बाजार टांड़ के पास बैठकर चुंगी वसूली कर रहे थे. तभी दो अपराधी इत्मीनान से टहलते हुए आये और संतोष पर चार गोलियां चला दी. अपराधियों ने संतोष के सीने में तीन और कनपटी में एक गोली मारी थी. जिससे संतोष मौके पर ही गिर गए थे. इसके बाद उन्हें कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही संतोष की मौत हो गयी. इस घटना के बाद काफी हंगामा हुआ. कुडू प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग की दो प्रमुख सड़कें लगातार 6:30 घंटे तक जाम रहीं.
पुलिस कर रही मामले की जांच: इस पूरी घटना की जांच के लिए पुलिस की एक विशेष टीम काम कर रही है. सीसीटीवी फुटेज पर कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह का कहना है कि हत्या की घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें हत्यारे हत्या कर भागते नजर आ रहे हैं. पुलिस जल्द ही इस घटना का उद्भेदन करेगी.
यह भी पढ़ें: लोहरदगा में फायरिंगः गोली मारकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या, लोगों ने किया रोड जाम
यह भी पढ़ें: लोहरदगा में एनएच जामः चार घंटे से दो राष्ट्रीय उच्च पथ पर आवागमन बाधित, हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने थाना को घेरा
यह भी पढ़ें: अपराधियों ने की घर में घुसकर युवक की हत्या, चाकू से किए ताबड़तोड़ कई वार