रायपुर : छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत 7 जून से हुई, जिसके अंतर्गत खेले जाने वाले लीग मैच के आखिरी दो मुकाबले आज खेले जाएंगे. पहला मैच दोपहर 3:15 बजे से सरगुजा टाइगर्स का मुकाबला रायगढ़ लायंस के साथ होगा. वहीं दूसरा मुकाबला रात 8:00 बजे से राजनांदगांव पैंथर्स और बिलासपुर बुल्स के बीच खेला जाएगा. राजधानी के नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीसीपीएल 2024 के सारे मुकाबले खेले जा रहे हैं.
15 जून को दोनों सेमीफाइनल मुकाबला : सीसीपीएल 2024 का पहला और दूसरा सेमीफाइनल मैच 15 जून को खेला जाएगा. सेमीफाइनल के लिए जगह बनाने वाली चार टीमों के बीच मुकाबला होगा. 15 जून को होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में पहले स्थान की टीम और चौथे स्थान की टीम के बीच मुकाबला होगा. वहीं 15 जून को ही दूसरे सेमीफाइनल मैच में दूसरे स्थान की टीम और तीसरे स्थान की टीम के बीच मुकाबला होगा. इन दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों को जीतने वाली दो टीमों के बीच 16 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
बिलासपुर बुल्स ने रायगढ़ लायंस को दी पटखनी: 13 जून को पहला मैच बिलासपुर बुल्स और रायगढ़ लायंस के बीच खेला गया, जिसमें बिलासपुर बुल्स ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था. रायगढ़ लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर बुल्स ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस मैच के लिए आयुष पांडे को प्लेयर ऑफ द मैच, आदित्य सिंह को मोस्ट सिक्सेस, भारत गोडवानी को सुपर स्ट्राइकर और अनुराग साहू को परफेक्ट कैच के लिए पुरस्कृत किया गया.
आयुष और प्रतीक की जोड़ी ने दिलाई जीत : रायगढ़ लाइंस की ओर से आदित्य सिंह ने 57 रन, शुभम अग्रवाल ने 36 रन बनाए. बिलासपुर बुल्स की ओर से गेंदबाज भारत गोडवानी और मोहम्मद इरफान ने दो-दो विकेट लिए. बिलासपुर बुल्स की ओर से आयुष पांडे ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 86 रन बनाए और प्रतीक यादव ने 41 रनों की पारी खेली. रायगढ़ लायंस के गेंदबाज दीपक यादव तथा आयुष ठाकुर ने दो-दो विकेट झटके.
एकतरफा मुकाबले में सरगुजा टाइगर की धमाकेदार जीत : 13 जून को खेले गए दूसरे मैच में रायपुर राइनोज और सरगुजा टाइगर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सरगुजा टाइगर्स ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. रायपुर रायनोज पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 152 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरगुजा टाइगर्स ने 15.5 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 154 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इस मैच में स्नेहिल चड्ढा को प्लेयर ऑफ द मैच, आशुतोष सिंह को मोस्ट सिक्सेस, सानिध्य हुरकत को सुपर स्ट्राइकर और विवेक यादव को परफेक्ट कैच के लिए पुरस्कृत किया गया.