पटना: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 'एक्सप्रेशन सीरीज' 2023-24 सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें बिहार से सिर्फ दो छात्राएं हैं. यह दोनों छात्राएं पटना के गोला रोड स्थित सेंट कैरेंस हाई स्कूल की अर्चिषा घोष और धृति घोष है. धृति कक्षा 9 की छात्रा है. वहीं, अर्चिषा क्लास 12 में कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा है जिसने इसी साल अपने 12वीं के बोर्ड एग्जाम दिए हैं.
1 से 17 दिसंबर तक चला था एग्जाम: इस एक्सप्रेशन सीरीज का थीम 'आपदा जोखिम लचीलापन और न्यूनीकरण: नागरिक की भूमिका' थी. हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग टॉपिक थे. इस एक्सप्रेशन सीरीज में निबंध/पैराग्राफ/पेंटिंग/कविता आदि चीजों में बच्चों ने भाग लिया था, जिसे 1 दिसंबर से 17 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया गया था.
दोनों बच्चियां पेंटिंग में भी काफी अच्छी: इस संबंध में पटना के सेंट कैरेंस हाई स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सिंह ने बताया कि यह दोनों बच्चियां पेंटिंग में काफी अच्छी है. दोनों बच्चियां नेशनल लेवल पर भी कई पुरस्कार जीत चुकी हैं. यह बात लाजमी है कि हम अपने बच्चों पर काफी गर्व महसूस करते हैं, और जब कोई बच्चा स्कूल का नाम रोशन करें तो खुशी दोगुनी हो जाती है. हमारे स्कूल से हर साल एक्सप्रेशन सीरीज में बच्चे पार्टिसिपेट करते हैं. दोनों बच्चियों की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
को-करिकुलर एक्टिविटीज होते रहती: सीमा सिंह ने बताया कि हम सालभर अपने स्कूल के बच्चों को कई तरह की को-करिकुलर एक्टिविटीज की तैयारी करवाते रहते हैं. स्कूल लेवल्स में कई सारे प्रोग्राम होते हैं, जिसमें बच्चे आपस में ही कंपटीशन करते हैं और फिर इंटर स्कूल प्रतियोगिता में जाते हैं. इसी उपलक्ष्य में जब सीबीएसई की एक्सप्रेशन सीरीज आती है तो सभी बच्चों को वह टॉपिक दिए जाते हैं. उसमें से जो इंटरेस्टेड रहते हैं और अच्छा कर सकते हैं, वह बच्चे पार्टिसिपेट करते हैं और फिर आगे स्कूल की तरफ से बेस्ट एंट्री को भेजा जाता है.
"हम अपने स्टूडेंटस पर हमेशा गर्व करते है. वहीं, जब हमारे बच्चे स्कूल के लिए कोई अवॉड लेकर आते है तो हमारी खुशी दोगुनी हो जाती है. हमारे स्कूल से हर साल एक्सप्रेशन सीरीज में बच्चे पार्टिसिपेट करते हैं. दोनों बच्चियों की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है." - सीमा सिंह, प्रिंसिपल, सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना
इसे भी पढ़े- CBSE 10th Result: सास्वत प्रकाश और सूर्या दीप बने बक्सर जिला टॉपर, लाया 96.2 प्रतिशत अंक