सिंगरौली। सीबीआई ने नॉर्दर्न कोलफील्ड कंपनी के अफसरों के घरों पर दबिश दी. बीते दो दिन में सीबीआई ने भ्रष्टाचार पर नकल कसने के लिए ये कार्रवाई की. सीबीआई ने जबलपुर के सीबीआई के डीएसपी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया. जिन्हें विशेष अदालत ने सीबीआई को 4 दिन की रिमांड में सौंप दिया है. इस 48 घंटे से ज्यादा चली कार्रवाई में 4 करोड़ से ज्यादा की नगद राशि भी बरामद की गई है. 5 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
सीबीआई के डीएसपी रिश्वत में फंसे
गौरतलब है कि सीबीआई जबलपुर में डीएसपी जॉय जोसेफ डामले एक प्रकरण की जांच कर रहे थे. प्रकरण में आरोपी रवि सिंह संचालक संगम इंजीनियरिंग के माध्यम से डीएसपी को एक मोबाइल फोन भेजा गया था. इसके अलावा सीएमडी एनसीएल के मैनेजर सचिव सूबेदार ओझा, एनसीएल के सेवानिवृत मुख्य सुरक्षा अधिकारी बसंत कुमार सिंह, मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्थ एसआई कमल सिंह तथा प्राइवेट व्यक्ति देवेश सिंह मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे थे. रिश्वत के रूप में डीएसपी को 5 लाख की रिश्वत दी जाने वाली थी.
ALSO READ: सिंगरौली में एनसीएल अधिकारियों के ठिकाने पर सीबीआई के छापे की सूचना, करोड़ों रुपए नगद बरामद फेक नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को सरकारी कॉलेजों में किया जाए शिफ्ट, जबलपुर हाईकोर्ट का आदेश |
नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अफसर जांच के घेरे में
इस कार्रवाई में सीबीआई की टीम ने नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अधिकारियों के पास से नगदी बरामद की है. सीबीआई के अनुसार ये राशि कथित तौर पर एनसीएल सिंगरौली में उनके संचालन के लिए कई ठेकेदारों और अधिकारियों से उनके पक्ष में एकत्रित की गई थी. इसके साथ ही सीबीआई के डीएसपी जबलपुर जॉय जोसेफ डामले को भी सीबीआई ने 5 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया.