ETV Bharat / state

दिल्ली शराब घोटाला में सीबीआई को CM केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिली - Delhi liquor scam

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2024, 6:00 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शराब घोटाले में केस चलाने की अनुमति CBI को मिल गई है. इसकी जानकारी जांच एजेंसी ने कोर्ट को दी.

CM केजरीवाल की बढ़ सकती है मुश्किलें.
CM केजरीवाल की बढ़ सकती है मुश्किलें. (ETV Bharat)

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई को अनुमति मिल गई है. शुक्रवार को सीबीआई ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट को इस बात की सूचना दी. राऊज एवेन्यू कोर्ट केजरीवाल के खिलाफ दाखिल पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले पर 27 अगस्त को सुनवाई करेगा.

इससे पहले 12 अगस्त को सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा था कि केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अभी अनुमति नहीं मिल सकी है. उसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई 27 अगस्त तक के लिए टाल दिया. कोर्ट ने 22 जुलाई को के कविता के खिलाफ सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. कविता को सीबीआई ने इस मामले में 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने 7 जून को के कविता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. कोर्ट ने ईडी की ओर से के कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर 29 मई को संज्ञान लिया था.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली शराब घोटाला: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

17 मई को ईडी ने सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया था. इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाले लोगों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता शामिल हैं. संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है. ED ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई ने उनको 26 जून को गिरफ्तार किया था. ईडी के मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट अंतरिम जमानत दे चुका है.

यह भी पढ़ेंः 'केजरीवाल आएंगे', सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले AAP ने दिल्ली में लगाए पोस्टर

यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर CM केजरीवाल की बहन का छलका दर्द, बोलीं- इस बार नहीं बांध सकी...

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई को अनुमति मिल गई है. शुक्रवार को सीबीआई ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट को इस बात की सूचना दी. राऊज एवेन्यू कोर्ट केजरीवाल के खिलाफ दाखिल पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले पर 27 अगस्त को सुनवाई करेगा.

इससे पहले 12 अगस्त को सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा था कि केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अभी अनुमति नहीं मिल सकी है. उसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई 27 अगस्त तक के लिए टाल दिया. कोर्ट ने 22 जुलाई को के कविता के खिलाफ सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. कविता को सीबीआई ने इस मामले में 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने 7 जून को के कविता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. कोर्ट ने ईडी की ओर से के कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर 29 मई को संज्ञान लिया था.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली शराब घोटाला: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

17 मई को ईडी ने सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया था. इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाले लोगों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता शामिल हैं. संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है. ED ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई ने उनको 26 जून को गिरफ्तार किया था. ईडी के मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट अंतरिम जमानत दे चुका है.

यह भी पढ़ेंः 'केजरीवाल आएंगे', सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले AAP ने दिल्ली में लगाए पोस्टर

यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर CM केजरीवाल की बहन का छलका दर्द, बोलीं- इस बार नहीं बांध सकी...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.