देहरादून: सीबीआई ने एलआईसी के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के आवासीय परिसर की तलाशी ली जा रही है. आरोपी को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत में बुधवार सुबह पेश किया जाएगा.
सीबीआई ने एलआईसी के ऑफिस में छापा मारा: बता दें कि सीबीआई ने एलआईसी देहरादून के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के खिलाफ एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था. शिकायत में कहा गया था कि पीड़ित ने एलआईसी के भवन में बिजली का काम किया था, जिससे उसके बिल पेंडिंग में थे. ऐसे में एलआईसी के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने पीड़ित से उसके पेंडिंग बिलों के भुगतान और पहले से भुगतान किए गए बिलों के कमीशन के तौर पर 57,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी.
रिश्वत लेते हुए असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) गिरफ्तार: पीड़ित के बार-बार अनुरोध करने पर 40,000 रुपए की रिश्वत तय हुई. इसके बाद सीबीआई की टीम ने एलआईसी के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) को आज उस समय गिरफ्तार किया, जब वह पीड़ित से रिश्वत राशि की पहली किश्त के रूप में 15,000 रुपये ले रहा था.
आरोपी को 11 सितंबर को कोर्ट में किया जाएगा पेश: सीबीआई के अनुसार उन्होंने एलआईसी, मंडल कार्यालय के आसपास जाल बिछाया और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) को पीड़ित से 15,000 रुपए रिश्वत के तौर पर लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत में बुधवार को पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-