नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने मंगलवार को दिल्ली के बुराड़ी पुलिस स्टेशन में तैनात एक इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर को कथित तौर पर 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. फिलहाल, इस मामले में सीबीआई आरोपी पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रही है.
अधिकारियों के अनुसार, सीबीआई ने साल 2008 बैच के इंस्पेक्टर संदीप अहलावत और सब इंस्पेक्टर भूपेश कुमार को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी इंस्पेक्टर के पास से सीबीआई की टीम ने 10 लाख रुपए नकदी बरामद किए हैं. सीबीआई की टीम ने यह कार्रवाई एक व्यक्ति की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आरोपी इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों दबोचा है.
CBI arrests inspector, sub-inspector posted at Delhi's Burari police station for allegedly taking Rs 10 lakh bribe: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) October 15, 2024
शख्स से 1 करोड़ रुपए की डिमांड: अधिकारियों ने बताया कि एक केस को खत्म करने के लिए इंस्पेक्टर संदीप अहलावत ने एक शख्स से 1.5 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी. पीडि़त ने इसके बाद सीबीआई को इस मामले की जानकारी दी. इन दोनों को 1.5 करोड़ डिमांड में से 10 लाख रुपए की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथों सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई ने सब-इंस्पेक्टर भूपेश कुमार को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अहलावत की ओर से 10 लाख रुपये की घूस ले रहा था. इसके बाद सीबीआई ने अहलावत को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम आरोपी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर दोनों को लगातार पूछताछ कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने दोनों आरोपियों के आवासों की भी तलाशी ली है.
ये भी पढ़ें: