ETV Bharat / state

पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, भागने के चक्कर में लोहे के एंगल से टकराई कार, चार घायल - Cattle Smuggling - CATTLE SMUGGLING

डीग में पुलिस से बचने के चक्कर में गौ तस्करों की कार का लोहे के एंगल से टकरा गई. घटना में 4 गौ तस्कर घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

लोहे के एंगल से टकराई गौ तस्करों की कार
लोहे के एंगल से टकराई गौ तस्करों की कार (ETV Bharat Deeg)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 12:25 PM IST

डीग : जिले के कुम्हेर थाना इलाके में सोमवार देर रात गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस से बचकर भागने के चक्कर में गौ तस्करों की कार दुकान के आगे लगे फेरोकवर और लोहे के एंगल से टकरा गई. घटना में कार में बैठे चार गौ तस्कर घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने कुम्हेर के अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहां से सभी गौ तस्करों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया है. सभी गौ तस्करों का इलाज जारी है.

कुम्हेर थाने के सब इंस्पेक्टर कृष्णवीर ने बताया कि सेंत गांव के पास पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी. नाकाबंदी पर एक कार पहुंची, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया. इसपर कार का ड्राइवर कार को लेकर कुम्हेर की तरफ भागने लगा. इसकी सूचना कुम्हेर पुलिस को दी गई. कुम्हेर पुलिस और डीग DST टीम ने कार का पीछा किया.

इसे भी पढ़ें. एंबुलेंस से गौ तस्करी! दौसा में एंबुलेंस लिखी गाड़ी में ले जा रहे थे गोवंश, पुलिस की घेराबंदी देखकर फरार हुए तस्कर

इस दौरान कार में बैठे गौ तस्करों ने चलती कार से एक गोवंश को सड़क पर पटक दिया और पुलिस से बचने के लिए भागने लगे. पुलिस लगातार गौ तस्करों का पीछा करती रही, तभी गौ तस्करों की कार कुम्हेर कस्बे में सरकारी अस्पताल के सामने एक दुकान के सामने लगे फेरोकवर और लोहे एक एंगलों से टकरा गई. घटना में कार में बैठे चारों गौ तस्कर घायल हो गए. पुलिस ने सभी गौ तस्करों को कुम्हेर के अस्पताल पहुंचाया, जहां से सभी को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. चारों गौ तस्कर हरियाणा के बताए जा रहे हैं.

डीग : जिले के कुम्हेर थाना इलाके में सोमवार देर रात गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस से बचकर भागने के चक्कर में गौ तस्करों की कार दुकान के आगे लगे फेरोकवर और लोहे के एंगल से टकरा गई. घटना में कार में बैठे चार गौ तस्कर घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने कुम्हेर के अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहां से सभी गौ तस्करों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया है. सभी गौ तस्करों का इलाज जारी है.

कुम्हेर थाने के सब इंस्पेक्टर कृष्णवीर ने बताया कि सेंत गांव के पास पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी. नाकाबंदी पर एक कार पहुंची, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया. इसपर कार का ड्राइवर कार को लेकर कुम्हेर की तरफ भागने लगा. इसकी सूचना कुम्हेर पुलिस को दी गई. कुम्हेर पुलिस और डीग DST टीम ने कार का पीछा किया.

इसे भी पढ़ें. एंबुलेंस से गौ तस्करी! दौसा में एंबुलेंस लिखी गाड़ी में ले जा रहे थे गोवंश, पुलिस की घेराबंदी देखकर फरार हुए तस्कर

इस दौरान कार में बैठे गौ तस्करों ने चलती कार से एक गोवंश को सड़क पर पटक दिया और पुलिस से बचने के लिए भागने लगे. पुलिस लगातार गौ तस्करों का पीछा करती रही, तभी गौ तस्करों की कार कुम्हेर कस्बे में सरकारी अस्पताल के सामने एक दुकान के सामने लगे फेरोकवर और लोहे एक एंगलों से टकरा गई. घटना में कार में बैठे चारों गौ तस्कर घायल हो गए. पुलिस ने सभी गौ तस्करों को कुम्हेर के अस्पताल पहुंचाया, जहां से सभी को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. चारों गौ तस्कर हरियाणा के बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.