ETV Bharat / state

वॉशरूम हिडन कैमरा केस: उत्तराखंड में पहले भी सामने आ चुके हैं मामले, 14 साल पहले गीजर में लगा था कैमरा - Mobile Camera Ladies Washroom - MOBILE CAMERA LADIES WASHROOM

Mobile Camera Ladies Washroom in Dehradun देहरादून में एक नामी रेस्टोरेंट के वॉशरूम में हिडन कैमरे के खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इसी बीच लोगों को 14 साल पहले की घटना याद आने लगी है, तो चलिए आपको बताते हैं साल 2010 में घटी ऐसी घटना के बारे में, जिसने पूरे उत्तराखंड को हिला दिया था.

washroom hidden camera case
वॉशरूम हिडन कैमरा केस (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 18, 2024, 6:27 AM IST

Updated : Aug 18, 2024, 8:31 AM IST

देहरादून: 16 अगस्त को नामी रेस्टोरेंट के वॉशरूम में हिडन कैमरे की घटना के बाद महिला सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. साथ ही लोगों के जेहन में साल 2010 में मकान मालिक द्वारा किराये पर रह रहीं लड़कियों के वीडियो बनाने की घटना ताजा हो गई है. घटना के बाद उत्तराखंड के तमाम पीजी और ऐसे संस्थानों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी, जहां पर महिलाएं रह रही हैं.

गीजर के अंदर लगाया था वेब कैमरा: बता दें कि देहरादून के रेस कोर्स निवासी सरबजीत सिंह कमरे किराए पर देने के लिए हमेशा बाहर एक बोर्ड लगाया करता था, जिसमें लिखा रहता था कि केवल लड़कियों के लिए कमरे उपलब्ध हैं. उसके मकान में सिर्फ लड़कियां ही रहती थी. सरबजीत सिंह ने बड़ी चालाकी से लड़कियों के वॉशरूम में लगे गीजर के अंदर वेब कैमरा लगा दिया था और वह कैमरे को लगाकर लड़कियों की वीडियो बनाया करता था.

लड़कियों को डराने-धमकाने का आरोप: आरोपी गीजर में लगे वेब कैमरे की पूरी फुटेज को अपने कंप्यूटर पर सेव करता था. अचानक लड़कियों को कुछ आभास हुआ और जब लड़कियों ने इस बारे में जानने की कोशिश की तो, पता चला कि आरोपी मकान मालिक उनकी वीडियो बनाता है. जब लड़कियों ने पुलिस में जानें की धमकी दी, तब आरोपी मकान मालिक उनको डराने और धमकाने लगा, लेकिन लड़कियों ने मकान मालिक के खिलाफ आवाज उठाई और पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी.

लड़कियों को ही कमरा देता था सरबजीत: जांच में पता चला कि आरोपी मकान मालिक सरबजीत कभी भी लड़कों को अपने मकान में किराये पर नहीं रखता था. हमेशा से लड़कियां ही उसकी किरायेदार हुआ करती थी. पुलिस ने जब गीजर खोला तो एक वेब कैमरा लगा मिला. वहीं, जब आरोपी सरबजीत सिंह से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसने लड़कियों के वॉशरूम में वेब कैमरा लगाया था, जिसके जरिए वह उनकी गतिविधियों पर नजर रखता था. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था. हालांकि 3 साल बाद आरोपी सरबजीत को जमानत मिली थी.

पूर्व एसएसपी ने बताई घटना: साल 2010 में तत्कालीन एसएसपी रहे रिटायर्ड जीएस मर्तोलिया ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रेस कोर्स क्षेत्र में सरबजीत नाम के मकान मालिक ने लड़कियों की वीडियो बनाई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर फोर्स भेजी गई और आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि इसके बाद मकान मालिकों और किराये पर आने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी. खासकर लड़कियों के लिए एक अपील जारी की गई थी कि वह सभी पहलुओं को देखकर किसी के कमरे को किराये पर लें.

घटना के बाद बने क्राइम से जुड़े धारावाहिक: राजधानी देहरादून के रेस कोर्स में घटी इस घटना को सुनकर और उसके खुलासा होने के बाद देहरादून के तमाम छात्रों में हड़कंप मच गया था. मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस घटनाक्रम पर बाद में क्राइम से जुड़े धारावाहिक भी बनाए गए और लोगों को जागरूक करने का काम किया.

नामी रेस्टोरेंट की घटना बाद पुलिस सख्त: राजधानी देहरादून में 16 अगस्त को नामी रेस्टोरेंट में घटी घटना के बाद पुलिस तमाम ऐसे संस्थानों और जहां पर छात्र-छात्राएं रहते हैं, उन जगहों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी कर रही है. साथ ही समय-समय पर ऐसी जगह पर एक्सपर्ट के माध्यम से भी चेकिंग करवा कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं पर किसी तरह की कोई डिवाइस या कैमरा तो नहीं लगा है.

यहां लगे हो सकते हैं हिडन कैमरा: हिडन कैमरा अमूमन पकड़ में नहीं आता. लेकिन कुछ आपके लिए जानकारी है, जिससे आप किसी भी अनहोनी से बच सकते हैं. यह कैमरा होटल गेस्ट हाउस वॉशरूम या अन्य किसी भी जगह पर हो सकता है और खासकर टीवी के अंदर शीशे के अंदर किसी रिमोट के अंदर एलईडी बल्ब या टिशू बॉक्स अलमारी या बेड पर लगे किसी शीशे के अंदर हो सकता है. इतना ही नहीं रूम में टंगी घड़ी पंखे के बीच का हिस्सा झूमर या बाथरूम के अंदर ड्रायर या अन्य जगहों पर फिट किया जा सकता है. आजकल इंटरनेट पर कई ऐसी एप्लीकेशन हैं जो आपको इस तरह की डिवाइस या कैमरे को खोजने में मदद कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: 16 अगस्त को नामी रेस्टोरेंट के वॉशरूम में हिडन कैमरे की घटना के बाद महिला सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. साथ ही लोगों के जेहन में साल 2010 में मकान मालिक द्वारा किराये पर रह रहीं लड़कियों के वीडियो बनाने की घटना ताजा हो गई है. घटना के बाद उत्तराखंड के तमाम पीजी और ऐसे संस्थानों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी, जहां पर महिलाएं रह रही हैं.

गीजर के अंदर लगाया था वेब कैमरा: बता दें कि देहरादून के रेस कोर्स निवासी सरबजीत सिंह कमरे किराए पर देने के लिए हमेशा बाहर एक बोर्ड लगाया करता था, जिसमें लिखा रहता था कि केवल लड़कियों के लिए कमरे उपलब्ध हैं. उसके मकान में सिर्फ लड़कियां ही रहती थी. सरबजीत सिंह ने बड़ी चालाकी से लड़कियों के वॉशरूम में लगे गीजर के अंदर वेब कैमरा लगा दिया था और वह कैमरे को लगाकर लड़कियों की वीडियो बनाया करता था.

लड़कियों को डराने-धमकाने का आरोप: आरोपी गीजर में लगे वेब कैमरे की पूरी फुटेज को अपने कंप्यूटर पर सेव करता था. अचानक लड़कियों को कुछ आभास हुआ और जब लड़कियों ने इस बारे में जानने की कोशिश की तो, पता चला कि आरोपी मकान मालिक उनकी वीडियो बनाता है. जब लड़कियों ने पुलिस में जानें की धमकी दी, तब आरोपी मकान मालिक उनको डराने और धमकाने लगा, लेकिन लड़कियों ने मकान मालिक के खिलाफ आवाज उठाई और पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी.

लड़कियों को ही कमरा देता था सरबजीत: जांच में पता चला कि आरोपी मकान मालिक सरबजीत कभी भी लड़कों को अपने मकान में किराये पर नहीं रखता था. हमेशा से लड़कियां ही उसकी किरायेदार हुआ करती थी. पुलिस ने जब गीजर खोला तो एक वेब कैमरा लगा मिला. वहीं, जब आरोपी सरबजीत सिंह से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसने लड़कियों के वॉशरूम में वेब कैमरा लगाया था, जिसके जरिए वह उनकी गतिविधियों पर नजर रखता था. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था. हालांकि 3 साल बाद आरोपी सरबजीत को जमानत मिली थी.

पूर्व एसएसपी ने बताई घटना: साल 2010 में तत्कालीन एसएसपी रहे रिटायर्ड जीएस मर्तोलिया ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रेस कोर्स क्षेत्र में सरबजीत नाम के मकान मालिक ने लड़कियों की वीडियो बनाई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर फोर्स भेजी गई और आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि इसके बाद मकान मालिकों और किराये पर आने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी. खासकर लड़कियों के लिए एक अपील जारी की गई थी कि वह सभी पहलुओं को देखकर किसी के कमरे को किराये पर लें.

घटना के बाद बने क्राइम से जुड़े धारावाहिक: राजधानी देहरादून के रेस कोर्स में घटी इस घटना को सुनकर और उसके खुलासा होने के बाद देहरादून के तमाम छात्रों में हड़कंप मच गया था. मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस घटनाक्रम पर बाद में क्राइम से जुड़े धारावाहिक भी बनाए गए और लोगों को जागरूक करने का काम किया.

नामी रेस्टोरेंट की घटना बाद पुलिस सख्त: राजधानी देहरादून में 16 अगस्त को नामी रेस्टोरेंट में घटी घटना के बाद पुलिस तमाम ऐसे संस्थानों और जहां पर छात्र-छात्राएं रहते हैं, उन जगहों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी कर रही है. साथ ही समय-समय पर ऐसी जगह पर एक्सपर्ट के माध्यम से भी चेकिंग करवा कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं पर किसी तरह की कोई डिवाइस या कैमरा तो नहीं लगा है.

यहां लगे हो सकते हैं हिडन कैमरा: हिडन कैमरा अमूमन पकड़ में नहीं आता. लेकिन कुछ आपके लिए जानकारी है, जिससे आप किसी भी अनहोनी से बच सकते हैं. यह कैमरा होटल गेस्ट हाउस वॉशरूम या अन्य किसी भी जगह पर हो सकता है और खासकर टीवी के अंदर शीशे के अंदर किसी रिमोट के अंदर एलईडी बल्ब या टिशू बॉक्स अलमारी या बेड पर लगे किसी शीशे के अंदर हो सकता है. इतना ही नहीं रूम में टंगी घड़ी पंखे के बीच का हिस्सा झूमर या बाथरूम के अंदर ड्रायर या अन्य जगहों पर फिट किया जा सकता है. आजकल इंटरनेट पर कई ऐसी एप्लीकेशन हैं जो आपको इस तरह की डिवाइस या कैमरे को खोजने में मदद कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 18, 2024, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.