ETV Bharat / state

सांसद देवेश चंद्र ठाकुर पर केस दर्ज, सीतामढ़ी में दिये गये उनके बयान पर आपत्ति...लगे ये आरोप - case against Devesh Chandra Thakur - CASE AGAINST DEVESH CHANDRA THAKUR

Devesh Chandra Thakur: सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने यादव, कुशवाहा और मुस्लिम समाज के वोटरों को लेकर बयान दिया था कि वो उनको मिठाई खिलाएंगे लेकिन उनका काम नहीं करेंगे. जदयू सांसद के इस बयान ने काफी सुर्खियां बढोरी. अब यह मामला कोर्ट पहुंच गया. पढ़ें, विस्तार से.

देवेश चंद्र ठाकुर
देवेश चंद्र ठाकुर. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 20, 2024, 7:49 PM IST

मुजफ्फरपुर: सीतामढ़ी लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने 5 लाख 15 हजार 719 वोट लाकर जीत दर्ज की थी. उनकी जीत का मार्जिन 51 हजार 356 रहा. सांसद ने कम मार्जिन से मिली जीत का ठीकरा यादव, कुशवाहा और मुस्लिम वोट का नहीं मिलना बताया था. सीतामढ़ी में एक कार्यक्रम में देवेश चंद्र ठाकुर ने इसको लेकर बयान दिया, जिसके बाद राजनीति गरमा गयी थी. अब यह मामला कोर्ट पहुंच गया.

सांसद के बयान से हुए आहतः मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पास सीतामढ़ी के जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 2 जुलाई की तिथि मुकर्रर की है. अहियापुर के समाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार कुशवाहा ने परिवाद दायर कराया है. उनका आरोप है कि वे सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान से आहत हुए हैं. सांसद की टिप्पणी से कुशवाहा समाज की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है.

"सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने एक कार्यक्रम में यादव, मुस्लिम और कुशवाहा समाज को लेकर बयान दिया था. दिलीप कुमार व उनके समाज के लोगों के आहत होने की भावना को लेकर परिवाद दायर किया गया है. आईपीसी की धारा 505 और 501 के तहत केस किया गया है."- हरिओम कुमार, परिवादी के अधिवक्ता

क्या कहा था सांसद ने : सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि मैं पिछले 22 साल से राजनीति में सक्रिय हूं. इस दौरान मैंने मुसलमानों और यादवों के लिए सबसे अधिक काम किया है, लेकिन अब मैं स्पष्ट रूप से बताता हूं कि इनके लिए काम नहीं करूंगा. अगर इस समाज के लोग मेरे पास अपना काम करवाने के लिए आते हैं तो जरूर आएं. मैं उनको चाय नाश्ता कराऊंगा. चाय नाश्ता करके वे वापस चले जाएं, मैं उनका काम नहीं करूंगा.

मुजफ्फरपुर: सीतामढ़ी लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने 5 लाख 15 हजार 719 वोट लाकर जीत दर्ज की थी. उनकी जीत का मार्जिन 51 हजार 356 रहा. सांसद ने कम मार्जिन से मिली जीत का ठीकरा यादव, कुशवाहा और मुस्लिम वोट का नहीं मिलना बताया था. सीतामढ़ी में एक कार्यक्रम में देवेश चंद्र ठाकुर ने इसको लेकर बयान दिया, जिसके बाद राजनीति गरमा गयी थी. अब यह मामला कोर्ट पहुंच गया.

सांसद के बयान से हुए आहतः मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पास सीतामढ़ी के जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 2 जुलाई की तिथि मुकर्रर की है. अहियापुर के समाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार कुशवाहा ने परिवाद दायर कराया है. उनका आरोप है कि वे सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान से आहत हुए हैं. सांसद की टिप्पणी से कुशवाहा समाज की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है.

"सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने एक कार्यक्रम में यादव, मुस्लिम और कुशवाहा समाज को लेकर बयान दिया था. दिलीप कुमार व उनके समाज के लोगों के आहत होने की भावना को लेकर परिवाद दायर किया गया है. आईपीसी की धारा 505 और 501 के तहत केस किया गया है."- हरिओम कुमार, परिवादी के अधिवक्ता

क्या कहा था सांसद ने : सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि मैं पिछले 22 साल से राजनीति में सक्रिय हूं. इस दौरान मैंने मुसलमानों और यादवों के लिए सबसे अधिक काम किया है, लेकिन अब मैं स्पष्ट रूप से बताता हूं कि इनके लिए काम नहीं करूंगा. अगर इस समाज के लोग मेरे पास अपना काम करवाने के लिए आते हैं तो जरूर आएं. मैं उनको चाय नाश्ता कराऊंगा. चाय नाश्ता करके वे वापस चले जाएं, मैं उनका काम नहीं करूंगा.

इसे भी पढ़ेंः जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर भड़के पार्टी के मुस्लिम नेता, अशफाक करीम ने 'माफी मांगने' की दी सलाह - Devesh Chandra Thakur apologize

इसे भी पढ़ेंः 'मुझे भी मुसलमानों ने वोट नहीं दिया', देवेश चंद्र ठाकुर को मिला गिरिराज सिंह का साथ - Giriraj Singh

इसे भी पढ़ेंः 'यादव और मुसलमान का काम नहीं करेंगे,' बोले विजय सिन्हा- 'देवेश चंद्र ठाकुर ने अपनी भावना प्रकट की' - Yadav and Muslim statement

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.