मोतिहारी: पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर सभी प्रत्यासी अपनी तैयारी में जुटे हैं. इसी बीच मोतिहारी में वीआईपी प्रत्याशी राजेश कुशवाहा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज हुआ है. जिला के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में राजेश पर एफआईआर दर्ज कराया गया है. बिना अनुमति के रोड शो करने और बड़ी मात्रा में पार्टी का झंडा लगाकर चुनाव प्रचार करने का आरोप राजेश कुशवाहा पर लगा है. जिला के मेहसी और थाना में मामला दर्ज कराया गया है, अरेराज डीएसपी और चकिया डीएसपी ने इसकी पुष्टि की है.
आदर्श आचार संहिता उलंघन का आरोप: मेहसी की दंडाधिकारी व अंचलाधिकारी नंदिता कुमारी और अरेराज के दंडाधिकारी व अंचलाधिकारी उदय प्रताप सिंह के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार डॉ. राजेश ने बिना किसी अनुमति के पार्टी के झंडा के साथ रोड शो किया और चुनाव प्रचार किया. साथ ही कई कई गाड़ियां भी रोड शो में पार्टी का झंडा लगाकर इसमें शामिल थी, जो आदर्श आचार संहिता उलंघन है.
"मजिस्ट्रेट के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दंडाधिकारी के लिखित बयान पर मेहसी थाना में भी आदर्श आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज हुआ है."-रंजन कुमार, अरेराज डीएसपी
सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचे थे वीआईपी प्रत्याशी: बता दें कि टिकट मिलने के बाद वीआईपी प्रत्याशी राजेश कुमार शनिवार की सुबह पटना से चले थे, जिनके स्वागत में मेहसी के मंगराही में काफी संख्या में महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. वहां से राजेश के साथ गाड़ियों के काफिले के साथ महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता चकिया, पिपरा, पिपराकोठी, जीवधारा, मोतिहारी, तुरकौलिया, अरेराज संग्रामपुर होते हुए केसरिया अपने घर पहुंचे, जिस दौरान वह अरेराज में सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में उन्होंने पूजा की. उनके समर्थक में काफी समर्थक मौजूद रहे, जिसे लेकर मेहसी और अरेराज थाना में आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें: