संभलः अखिलेश यादव की मौजूदगी में मंच से विवादित भाषण देने के मामले में बिलारी विधानसभा के सपा से विधायक फहीम के चाचा और सपा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के खिलाफ बुधवार को आचार संहिता उल्लंघन में केस दर्ज किया है. दुर्दांत अपराधियों के नाम पर वोट मांगने का आरोप में उस्मान के खिलाफ मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाने में दर्ज किया गया है.
बता दें कि 28 अप्रैल को संभल से सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के समर्थन में सपा मुखिया अखिलेश यादव जनसभा की संबोधित करने पहुंचे थे. संभल लोकसभा में मुरादाबाद जनपद की विधानसभा बिलारी और कुंदरकी आती है. इसलिए यह जनसभा बिलारी में हो रही थी. अखिलेश की जनसभा के मंच से सपा विधायक के चाचा और सपा नेता मोहम्मद उस्मान ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने मंच से कहा था कि इस बार लोकसभा चुनाव में लखीमपुर खीरी में जो कार से किसान कुचले गए उनको सजा देने के लिए वोट करें. किसान हित और एमएसपी कानून बनवाने के लिए वोट करें. कॉरपोरेट के लिए काम करने वाली सरकार के खिलाफ और महिला पहलवानो को घसीटने वालों के खिलाफ लिए वोट करे. मणिपुर में जो घटना हुई और इस पर जिन्होंने चुप्पी रखी उनको चुप कराने के लिए वोट करे. मोहम्मद उस्मान ने आगे कहा कि शहाबुद्दीन, अतीक, अशरफ , मुख्तार को याद करते हुए मतदान करें, उनके साथ जो हुआ है उसे ध्यान में रखकर वोट करें. आजम खान के ऊपर जो जुल्म हुए हैं, उन को याद करके वोट करें. कबर पर मिट्टी डालने के लिए परमिशन की मांगने वाली सरकार को दफन करने के लिए वोट करें.
इस इस भड़काऊ बयानबाजी के आधार पर मोहम्मद उस्मान के खिलाफ धारा 171 ग और 295 A के तहत मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाने में दर्ज मुकदमा किया गया है. हालांकि इस मामले में किसी पुलिस अधिकारी का अभी तक कोई पक्ष नहीं आया है. यह पूरी जानकारी एफआईआर कॉपी से ली गई है.