जयपुर. जिले के रेनवाल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत लूनियावास की सरंपच और उनके पति सहित दो अन्य लोगों ने गौशाला के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाए और चंदा उगाहने लगे. इसकी जानकारी मिलने पर गौशाला अध्यक्ष ने पंचायत की सरपंच और उसके पति सहित चार लोगों के खिलाफ रेनवाल थाने में मामला दर्ज कराया है.
रेनवाल थाने के सहायक उप निरीक्षक और जांच अधिकारी झाबर सिंह ने बताया कि लूनियावास में एक गौशाला संचालित की जा रही है. इसका संचालन श्री बालाजी गौशाला सेवा समिति के माध्यम से किया जा रहा है. गौशाला के अध्यक्ष दीपक जांगिड़ ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि ग्राम पंचायत लूनियावास की सरपंच राधा देवी जाट और उनके पति रामपाल, मुनेश मीणा और किशन लाल यादव समिति के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर रहे थे. ये लोग रसीद काटकर लोगों से रुपए और चारा सहित अन्य सामग्री ले रहे थे. गौशाला का बैंक खाता अपने नाम कराने को लेकर बैंक में भी फर्जी दस्तावेज पेश किए थे.
पढ़ें:एक गोशाला ऐसी भी: गोवंश को गर्मी से बचाने के लिए लगाए गए हैं कूलर और पंखे
गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जांगिड़ ने बताया कि इस प्रकार फर्जीवाड़े की जानकारी कई दिनों से मिल रही थी. इस पर चारों के खिलाफ रेनवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. इसमें फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर गौशाला के नाम से लोगों से पैसे मांगने सहित विभिन्न आरोप लगाए गए हैं. एएसआई झाबरसिंह ने बताया कि सरपंच राधा देवी जाट और उसके पति सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.