श्रीनगर: पौड़ी जिले में इन दिनों आग का तांडव जारी है. वन विभाग को फॉरेस्ट फायर को बुझाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. विभाग को कुछ हद तक सफलता भी प्राप्त हो रही है. इसके बाद भी शरारती तत्व आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही 5 शरारती तत्वों पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने नागदेव रेंज खिर्सू पांच लोगों पर वन अधिनियम कानूनों के तहत मामला दर्ज किया है. पांचों को वन विभाग कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही अमल में ला रहा है.
दरअलस खिर्सू में बिहार मूल के मजदूर मजदूरी काम कर रहे थे. इनमें से पांच मजदूर जंगल मे आग लगाते हुए मिले. जिसके बाद विभाग ने मोसार आलम ,नाजेफर आलम, नुरुल ,सालेम, फिरोज आलम के खिलाफ वन अधिनियम कानून के तरह अपराध पंजीकृत कर दिया है. पांचों को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है. बता दें इन दिनों पूरे प्रदेश भर में वनाग्नि की घटनाएं सामने आ रही है. राज्य सरकार, वन विभाग इसे लेकर गंभीर है. प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं पर काबू पाने के लिए सेना और एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है. वन विभाग के सभी कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.
पौड़ी रेंज के डीएफओ अनिरुद्ध स्वपनिल ने बताया बिहार मूल के पांच लोगों पर वन सम्पदा को नुकसान के एवज में मुकदमा दर्ज किया गया है. पांचों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें रविवार को राज्य भर में केवल 8 घटनाएं ही रिकॉर्ड की गई. जिसमें गढ़वाल मंडल में दो, कुमाऊं मंडल में चार और वन्य जीव क्षेत्र में दो घटनाएं हुई हैं.
कोटद्वार लैंसडाउन में युवक अरेस्ट: लैंसडाउन वन प्रभाग में वनाग्नि की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. इसी कड़ी में जंगल में आग लगाने के मामले में वन विभाग व एसओजी टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक को गिरफ्तार कर वन विभाग व एसओजी टीम ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.
पढ़ें- आग से धधक रहे कुमाऊं के जंगल, वायुसेना के बाद अब NDRF ने संभाल मोर्चा - Forest Fire In Uttarakhand