नोएडा : नोएडा की एक नामी सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक राजनीतिक पोस्ट करने पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने सेक्टर-39 थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरडब्ल्यूए अध्यक्ष का आरोप है कि सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर आरोपी बार-बार आपत्तिजनक राजनीतिक पोस्ट डाल रहा था. इसके लिए उन्हें कई बार मना किया गया, बावजूद पोस्ट शेयर करते रहे. इस बीच आरोपी ने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष से गाली-गलौज किया.
सेक्टर-105 स्थित एक्सप्रेसवे अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष गोविंद सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की सोसाइटी में करीब 150 परिवार रहते हैं. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद सोसाइटी की कमेटी के महासचिव विकास त्यागी व अन्य पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श कर मौखिक रूप से तय किया कि जब तक चुनाव समाप्त नहीं हो जाता है, तब तक कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप ग्रुप पर राजनैतिक पोस्ट नहीं डालेगा. पदाधिकारियों ने सोसाइटी में रहने वाले सभी लोगों को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें : जेएनयू प्रशासन का नोटिस, प्रशासनिक-शैक्षणिक भवनों के पास विरोध प्रदर्शन करना होगा दंडनीय अपराध
आरोप है कि मैसेज भेजने के बाद भी सोसाइटी निवासी कुलवीर सिंह आपत्तिजनक राजनीतिक पोस्ट डालकर टिप्पणी करता था. इसके लिए पदाधिकारियों ने कई बार कहने के बाद भी जब कुलवीर नहीं माना तो शिकायतकर्ता ने दो मई को कुलवीर को ग्रुप से हटा दिया गया. इस दौरान जानकारी दी गई कि आचार संहिता लागू होने के कारण सोसाइटी के जिन लोगों को ग्रुप से बाहर किया गया है, उन्हें चार जून के बाद फिर से जोड़ लिया जाएगा.
इस बात पर आरोपी कुलवीर सोसाइटी के लोगों के बीच शिकायतकर्ता सहित अन्य पदाधिकारियों के बारे में गंदी भाषा का प्रयोग करने लगा. इतना ही नहीं उन्होंने पांच मई को आरडब्ल्यूए अध्यक्ष को व्हाट्सएप कॉल किया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान ऑडियो को दूसरे मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. पीड़ित ने अपने शिकायत में यह भी बताया कि धमकी देने वाला व्यक्ति नशेड़ी है, जो उसके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना कर सकता है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : नोएडा जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर! एक टाइम के लिए खोला जाएगा एलिवेटेड रोड