ETV Bharat / state

छठ पर्व पर ना बांटे सूप और दउरा, नहीं तो नेताजी पर होगा केस, चुनाव आयोग की सख्त हिदायत - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

छठ पर्व पर सूप-दउरा बांटते पकड़े गए तो नेताजी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस हो जाएगा. चुनाव आयोग ने सख्त हिदायत दी है.

Jharkhand Assembly Election
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 25, 2024, 5:34 PM IST

रांची: अगर नेताजी त्योहार की आड़ में प्रचार करते पाए गए तो उन्हें लेने के देने पड़ जाएंगे. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नेताजी छठ जैसे पर्व के मौके पर भी सूप-दउरा नहीं बांट पाएंगे और न ही पूजा समितियों के कार्यक्रम में शामिल होकर प्रचार कर पाएंगे.

दरअसल विधानसभा चुनाव के चलते लागू आचार संहिता ने नेताजी पर सार्वजनिक रूप से पर्व मनाने पर रोक लगा दी है. इसके तहत न तो वे कोई उपहार बांटेंगे और न ही ऐसा कोई काम करेंगे जो चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आएगा.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार ने इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा है कि इसमें सभी बातें स्पष्ट रूप से अंकित हैं. पूजा-अर्चना पर कोई रोक नहीं है. इसके जरिए राजनीतिक संदेश नहीं दिया जाना चाहिए और न ही इसे प्रचार का माध्यम बनाया जाना चाहिए. अगर ऐसा हुआ तो इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. त्योहार के दौरान किसी भी तरह का सामान या उपहार बांटा गया तो इसे भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा.

आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर रखेंगी 350 टीमें

चुनाव आयोग ने त्योहार के दौरान नेताजी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. चुनाव आयोग को आशंका है कि दीपावली और छठ के मौके पर लोगों के बीच बड़े पैमाने पर उपहार बांटे जाएंगे. इसे ध्यान में रखते हुए आयोग ने राज्य भर में गठित 350 टीमों के साथ ही धावा दल को भी अलर्ट कर दिया है. विभिन्न विभागों द्वारा गठित अधिकारियों की एक बड़ी टीम इस दौरान आचार संहिता के उल्लंघन पर गंभीरता से नजर रखेगी.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand election 2024: सोशल मीडिया पर सोच-समझकर करें चुनाव संबंधी पोस्ट, चुनाव आयोग की है पैनी नजर

Jharkhand election 2024: विधानसभा चुनाव में हजारों 100+ वोटर करेंगे मतदान, जानिए क्या है चुनाव आयोग की तैयारी

झारखंड विधानसभा चुनाव में धन बल पर आयोग की सख्ती, कैश सहित करोड़ों का सामान जब्त

रांची: अगर नेताजी त्योहार की आड़ में प्रचार करते पाए गए तो उन्हें लेने के देने पड़ जाएंगे. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नेताजी छठ जैसे पर्व के मौके पर भी सूप-दउरा नहीं बांट पाएंगे और न ही पूजा समितियों के कार्यक्रम में शामिल होकर प्रचार कर पाएंगे.

दरअसल विधानसभा चुनाव के चलते लागू आचार संहिता ने नेताजी पर सार्वजनिक रूप से पर्व मनाने पर रोक लगा दी है. इसके तहत न तो वे कोई उपहार बांटेंगे और न ही ऐसा कोई काम करेंगे जो चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आएगा.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार ने इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा है कि इसमें सभी बातें स्पष्ट रूप से अंकित हैं. पूजा-अर्चना पर कोई रोक नहीं है. इसके जरिए राजनीतिक संदेश नहीं दिया जाना चाहिए और न ही इसे प्रचार का माध्यम बनाया जाना चाहिए. अगर ऐसा हुआ तो इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. त्योहार के दौरान किसी भी तरह का सामान या उपहार बांटा गया तो इसे भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा.

आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर रखेंगी 350 टीमें

चुनाव आयोग ने त्योहार के दौरान नेताजी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. चुनाव आयोग को आशंका है कि दीपावली और छठ के मौके पर लोगों के बीच बड़े पैमाने पर उपहार बांटे जाएंगे. इसे ध्यान में रखते हुए आयोग ने राज्य भर में गठित 350 टीमों के साथ ही धावा दल को भी अलर्ट कर दिया है. विभिन्न विभागों द्वारा गठित अधिकारियों की एक बड़ी टीम इस दौरान आचार संहिता के उल्लंघन पर गंभीरता से नजर रखेगी.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand election 2024: सोशल मीडिया पर सोच-समझकर करें चुनाव संबंधी पोस्ट, चुनाव आयोग की है पैनी नजर

Jharkhand election 2024: विधानसभा चुनाव में हजारों 100+ वोटर करेंगे मतदान, जानिए क्या है चुनाव आयोग की तैयारी

झारखंड विधानसभा चुनाव में धन बल पर आयोग की सख्ती, कैश सहित करोड़ों का सामान जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.