ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर के मंदिर में चोरी का मामला, किरोड़ी मीणा ने कलेक्टर और एसपी से की बात, संतो से भी पूछा हाल - theft in temple

सवाई माधोपुर के पंचमुखी बालाजी मंदिर में दो दिन पहले हुई चोरी को मामले में किरोड़ी मीणा ने कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की और वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग की. किरोड़ी मीणा ने अस्पताल जाकर मंदिर के संत से भी हालचाल जाना.

सवाई माधोपुर के मंदिर में चोरी
सवाई माधोपुर के मंदिर में चोरी (ETV Bharat Sawai Madhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 3:47 PM IST

सवाई माधोपुर के मंदिर में चोरी का मामला (ETV Bharat Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर. प्रदेश के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर पहुंचे और उन्होंने सर्किट हाउस रोड स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर पहुंचकर बालाजी के दर्शन किए. पिछले दिनों मंदिर में हुई चोरी की घटना की उन्होंने जानकारी ली. बता दें कि दो दिन पहले पंचमुखी बालाजी मंदिर में अज्ञात चोरों ने रात को दो संतो को बेहोश कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था.

चोरों ने दानपात्र से करीब तीन लाख की नकदी और संतों के दो मोबाइल फोन, कई बेशकीमती सामान चोरी कर लिया. चोरी की घटना के दौरान चोरों ने दोनों संतों को बेहोश कर दिया था. जिसमें अभी तक एक संत का इलाज अस्पताल में जारी है. घटना की जानकारी के बाद कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा पंचमुखी बालाजी मंदिर से सीधे सेविका अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अस्पताल में भर्ती संत की कुशलक्षेम पूछ कर घटना की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें-पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुई चोरी, वीएचपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन - VHP Protest Over Theft Case

एसपी और कलेक्टर से मिले किरोड़ी : वारदात के शिकार संत ने आपबीती किरोड़ी लाल मीणा को बताई. किरोड़ी लाल मीणा ने अस्पताल प्रबंधन को संत का उपचार करने के निर्देश दिए. इसके बाद मंत्री किरोड़ी ने सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता और कलेक्टर खुशाल सिंह से कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर वार्ता की. साथ ही मंदिर में हुई चोरी की वारदात का जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की.

सवाई माधोपुर के मंदिर में चोरी का मामला (ETV Bharat Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर. प्रदेश के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर पहुंचे और उन्होंने सर्किट हाउस रोड स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर पहुंचकर बालाजी के दर्शन किए. पिछले दिनों मंदिर में हुई चोरी की घटना की उन्होंने जानकारी ली. बता दें कि दो दिन पहले पंचमुखी बालाजी मंदिर में अज्ञात चोरों ने रात को दो संतो को बेहोश कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था.

चोरों ने दानपात्र से करीब तीन लाख की नकदी और संतों के दो मोबाइल फोन, कई बेशकीमती सामान चोरी कर लिया. चोरी की घटना के दौरान चोरों ने दोनों संतों को बेहोश कर दिया था. जिसमें अभी तक एक संत का इलाज अस्पताल में जारी है. घटना की जानकारी के बाद कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा पंचमुखी बालाजी मंदिर से सीधे सेविका अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अस्पताल में भर्ती संत की कुशलक्षेम पूछ कर घटना की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें-पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुई चोरी, वीएचपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन - VHP Protest Over Theft Case

एसपी और कलेक्टर से मिले किरोड़ी : वारदात के शिकार संत ने आपबीती किरोड़ी लाल मीणा को बताई. किरोड़ी लाल मीणा ने अस्पताल प्रबंधन को संत का उपचार करने के निर्देश दिए. इसके बाद मंत्री किरोड़ी ने सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता और कलेक्टर खुशाल सिंह से कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर वार्ता की. साथ ही मंदिर में हुई चोरी की वारदात का जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.