ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में खुदकुशी मामले में थानेदार समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, बक्सर SP का एक्शन - SHO AND SI SUSPENDED IN BUXAR

बक्सर में एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष, एसआई सहित चौकीदार को निलंबित कर दिया है. हाजत में खुदकुशी को लेकर एक्शन लिया गया.

SHO And SI Suspended In Buxar
बक्सर में थानाध्यक्ष निलंबित (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2024, 1:10 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में सिमरी थाना हाजत में एक शख्स ने खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में बक्सर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने इसे कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए सिमरी थानाध्यक्ष एसआई प्रफुल्ल कुमार, ऑन ड्यूटी पदाधिकारी एसआई सीताराम चौधरी और चौकीदार हरिकिशुन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

क्या है मामला?: एसपी शुभम आर्य ने बताया कि बताया बीते 26 अक्टूबर को शाम के समय करीब 17:30 बजे, धनहां के नंदबिहारी खरवार ने डायल-112 सिमरी पर इनके पुत्र राजेश प्रसाद खरवार द्वारा शराब का सेवन कर मारपीट और गाली-गलौज करने के संबंध में सूचना दी थी. जिसके बाद डायल 112 की टीम वहां पहुंची और राजेश प्रसाद खरवार को उनके पिता नंदबिहारी खरवार के साथ सामुदायिक स्वास्थ केंन्द्र, सिमरी लेकर गई. वहां शराब पीने की पुष्टि होने पर राजेश प्रसाद को थाना लेकर आ गई.

शख्स ने हाजात में लगाई फांसी: राजेश प्रसाद खरवार के पिता नंदबिहारी खरवार ने पुलिस को सभी बातों से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए एक लिखित आवेदन दिया. इसी कड़ी में हाजत में राजेश प्रसाद खरवार द्वारा अपने बेल्ट को गले में कसकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिससे उसका दम घुटने लगा और उसकी तबीयत खराब हो गई. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंन्द्र सिमरी ले जाया गया, जहां स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया.

शख्स की मौत पर लिया गया एक्शन: वहीं सदर अस्पताल बक्सर में चिकित्सकों ने राजेश प्रसाद खरवार को मृत घोषित कर दिया. ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी के निर्वहन में घोर लापरवाही का आरोप है. साथ ही हाजत नियमों का उल्लंघन किया गया, जिसके आरोप में पुलिस अधीक्षक बक्सर ने सिमरी थानाध्यक्ष एसआई प्रफुल्ल कुमार, ऑन ड्यूटी पदाधिकारी एसआई सीताराम चौधरी और चौकीदार हरिकिशुन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

"कर्तव्य में लापरवाही के देखते हुए सिमरी थानाध्यक्ष एसआई प्रफुल्ल कुमार, ऑन ड्यूटी पदाधिकारी एसआई सीताराम चौधरी और चौकीदार हरिकिशुन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है."- शुभम आर्य, पुलिस अधीक्षक, बक्सर

ये भी पढ़ें

Vaishali News : वैशाली के तीन राजस्व कर्मचारी निलंबित, 4 CO पर भी हुई कार्रवाई.. डीएम यशपाल मीणा ने की कार्रवाई

पटना DM की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉर्पोरेशन मामले में राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित

बक्सर: बिहार के बक्सर में सिमरी थाना हाजत में एक शख्स ने खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में बक्सर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने इसे कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए सिमरी थानाध्यक्ष एसआई प्रफुल्ल कुमार, ऑन ड्यूटी पदाधिकारी एसआई सीताराम चौधरी और चौकीदार हरिकिशुन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

क्या है मामला?: एसपी शुभम आर्य ने बताया कि बताया बीते 26 अक्टूबर को शाम के समय करीब 17:30 बजे, धनहां के नंदबिहारी खरवार ने डायल-112 सिमरी पर इनके पुत्र राजेश प्रसाद खरवार द्वारा शराब का सेवन कर मारपीट और गाली-गलौज करने के संबंध में सूचना दी थी. जिसके बाद डायल 112 की टीम वहां पहुंची और राजेश प्रसाद खरवार को उनके पिता नंदबिहारी खरवार के साथ सामुदायिक स्वास्थ केंन्द्र, सिमरी लेकर गई. वहां शराब पीने की पुष्टि होने पर राजेश प्रसाद को थाना लेकर आ गई.

शख्स ने हाजात में लगाई फांसी: राजेश प्रसाद खरवार के पिता नंदबिहारी खरवार ने पुलिस को सभी बातों से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए एक लिखित आवेदन दिया. इसी कड़ी में हाजत में राजेश प्रसाद खरवार द्वारा अपने बेल्ट को गले में कसकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिससे उसका दम घुटने लगा और उसकी तबीयत खराब हो गई. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंन्द्र सिमरी ले जाया गया, जहां स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया.

शख्स की मौत पर लिया गया एक्शन: वहीं सदर अस्पताल बक्सर में चिकित्सकों ने राजेश प्रसाद खरवार को मृत घोषित कर दिया. ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी के निर्वहन में घोर लापरवाही का आरोप है. साथ ही हाजत नियमों का उल्लंघन किया गया, जिसके आरोप में पुलिस अधीक्षक बक्सर ने सिमरी थानाध्यक्ष एसआई प्रफुल्ल कुमार, ऑन ड्यूटी पदाधिकारी एसआई सीताराम चौधरी और चौकीदार हरिकिशुन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

"कर्तव्य में लापरवाही के देखते हुए सिमरी थानाध्यक्ष एसआई प्रफुल्ल कुमार, ऑन ड्यूटी पदाधिकारी एसआई सीताराम चौधरी और चौकीदार हरिकिशुन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है."- शुभम आर्य, पुलिस अधीक्षक, बक्सर

ये भी पढ़ें

Vaishali News : वैशाली के तीन राजस्व कर्मचारी निलंबित, 4 CO पर भी हुई कार्रवाई.. डीएम यशपाल मीणा ने की कार्रवाई

पटना DM की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉर्पोरेशन मामले में राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.