नई दिल्ली: दिल्ली के संगम विहार इलाके में छह वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. दरअसल, ट्यूशन पढ़ने गई बच्ची के साथ ट्यूशन टीचर के बेटे ने गलत हरकत की. दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे थाना संगम विहार में घटना के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी.
महिला कॉलर ने बताया कि उसकी बेटी ट्यूशन के लिए गई थी, जहां ट्यूशन टीचर के बेटे ने उसके साथ गलत हरकत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायतकर्ता महिला के बयान पर आरोपी को गिरफ्तार कर और आईपीसी व पॉक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-फर्जी दस्तावेजों पर सिम एक्टिवेट कर भेजते थे विदेश, नोएडा एसटीएफ ने नेपाली मूल के शख्स को किया गिरफ्तार
महिला ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार: वहीं, एक अन्य मामले में महिला ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर दिल्ली के पश्चिमी जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने महिला ड्रग पेडलर का नाम संजू उर्फ विजेंद्र को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ करीब 12 मामले दर्ज पाए गए हैं.
साथ ही उसके पास से 30 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है. डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई और इंदरपुरी जेजे कॉलोनी इलाके से महिला को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में 4 साल की मासूम के साथ गलत काम करने की कोशिश के बाद की हत्या, आरोपी गिरफ्तार