मैनपुरी: करहल सीट पर उपचुनाव के दौरान दलित युवती की हत्या मामले में परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने मंत्री असीम अरुण पहुंचे. कहा कि सपा के गुंडों पर आरोप लगा है, उन्हें जल्द फांसी की सजा दिलाएंगे. मंत्री ने कहा कि संभल हिंसा में भी सपा के कार्यकर्ता शामिल हैं.
मंत्री असीम अरुण मीडिया से भी रूबरू हुए. कहा मैनपुरी के करहल में बहुत ही गंभीर घटना समाजवादी पार्टी के गुंडों द्वारा की गई. यह सपा के लोगों का दस्तूर रहा है. कन्नौज, अयोध्या और मैनपुरी में इस तरह की घटना देखने को मिली है. कहा कि पुलिस की विवेचना से वे संतुष्ट हैं. करहल की घटना में पुलिस ने तत्काल ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. डीएनए साक्ष्य भी लिए गए हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि जैसे कन्नौज में नवाब सिंह के खिलाफ तेजी के साथ ट्रायल चल रहा है, वैसे ही करहल में इन आरोपियों को फांसी की सजा दिलाएंगे.
कहा कि सजा के साथ-साथ युवती के परिवार को ताकत भी देनी है. सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जा रही है. इसलिए क्योंकि बेटी परिवार के बोझ को अपने कंधों पर उठती थी, कामकाज करती थी, बिजनेस संभालती थी. उसके जाने से परिवार को क्षति हुई है. न्याय भी देना है और आंसू भी पोंछना है. परिवार को पुनः पैरों पर खड़ा करना है.
संभल में हुई हिंसा पर कहा कि सरकार की तरफ से पूरी तरीके से कानूनी प्रक्रिया की जा रही है. किसी को उससे अगर ऐतराज है तो वह न्यायालय जा सकता है, लेकिन वहां भी समाजवादी पार्टी के लोगों ने आकर कानून हाथ में लिया, यह घटना निंदनीय भी है. हमारी सरकार और प्रशासन ऐसे उपद्रवियों को डील करना जानता है. वहां पर भी कठोर कार्रवाई हुई है और स्थिति को नियंत्रित भी किया गया है.