सीकर : नीमकाथाना में युवक का किडनैप कर 25 किलोमीटर दूर ले जाकर मारपीट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बदमाशों को उस घर पर लेकर पहुंची, जहां से युवक को बदमाशों ने किडनैप किया था. उसी घर के सामने पुलिस ने चार बदमाशों का जुलूस निकाला. पुलिस बदमाश का जब जुलूस निकाल रही थी तो, उसी घर के सामने पहुंचने पर बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे. पुलिस ने चला गांव में मीणा के मोहल्ले से लेकर मुख्य मार्ग तक बदमाशों का जुलूस निकाला. इस दौरान चारों बदमाश कान पड़कर चल रहे थे.
डीएसपी अनिल दल ने बताया कि चला गांव में 28 अगस्त की रात प्रदीप मीणा को बदमाशों ने देर रात घर से किडनैप कर गांव से दूर ले जाकर मारपीट की थी. पुलिस स्पेशल टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों ने जहां वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस आरोपियों को लेकर वहीं गई और सीन रीक्रिएट करवाया. डीएसपी अनिल ने बताया कि अन्य बदमाशों की फिलहाल तलाश की जा रही है. इन चारों बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- अपहरण कर जानलेवा हमला करने के चार आरोपी गिरफ्तार
यह था मामला : 28 अगस्त बुधवार रात करीब 12 बजे घर के बाहर भैंस के बाड़े में सो रहे युवक को 12 बदमाशों ने प्रदीम मीणा के मुंह पर कपड़ा डालकर उसका अपहरण कर लिया था. बदमाश युवक को 25 किलोमीटर दूर तिवारी का बास नदी के पास ले गए, जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. पीड़ित प्रदीप मीणा ने बताया कि लोहे की रॉड, डंडो औार सरियों से उसके साथ मारपीट की गई.