ETV Bharat / state

खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ABVP का प्रदर्शन - ABVP protest against encroachment - ABVP PROTEST AGAINST ENCROACHMENT

झालावाड़ में स्कूल के मैदान पर हो रहे अतिक्रमण के मामले में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी उपखंड कार्यालयों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारियों के नाम मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.

ABVP का प्रदर्शन
अतिक्रमण को लेकर ABVP का प्रदर्शन (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2024, 5:46 PM IST

झालावाड़ : शहर के न्यू ब्लॉक स्कूल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने मूर्ति चौराहे पर जिला प्रशासन का पुतला फूंककर विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारियों के नाम मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्कूल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त करने और अतिक्रमियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई.

एबीवीपी के जिला संयोजक अंकित देव गुर्जर ने बताया कि न्यू ब्लॉक मैदान पर हो रहे है अतिक्रमण को लेकर कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है. इसके बावजूद अभी तक अतिक्रमियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए गुरुवार जिले के सभी उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई. उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें- ज्ञापन देने पहुंचे ABVP के कार्यकर्ताओं की जिला कलेक्टर ने लगाई क्लास - Anger over sloganeering

बड़े आंदोलन की चेतावनी : अंकित देव गुर्जर ने कहा कि स्कूल के खेल मैदान पर अतिक्रमियों ने पक्का निर्माण कर लिया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन अतिक्रमण माफियाओं पर कार्रवाई नहीं करता है, तो एबीवीपी आगे बड़ा आंदोलन करेगी. बता दें कि खेल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पहले मिनी सचिवालय पर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी, जिससे खफा होकर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.

झालावाड़ : शहर के न्यू ब्लॉक स्कूल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने मूर्ति चौराहे पर जिला प्रशासन का पुतला फूंककर विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारियों के नाम मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्कूल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त करने और अतिक्रमियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई.

एबीवीपी के जिला संयोजक अंकित देव गुर्जर ने बताया कि न्यू ब्लॉक मैदान पर हो रहे है अतिक्रमण को लेकर कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है. इसके बावजूद अभी तक अतिक्रमियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए गुरुवार जिले के सभी उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई. उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें- ज्ञापन देने पहुंचे ABVP के कार्यकर्ताओं की जिला कलेक्टर ने लगाई क्लास - Anger over sloganeering

बड़े आंदोलन की चेतावनी : अंकित देव गुर्जर ने कहा कि स्कूल के खेल मैदान पर अतिक्रमियों ने पक्का निर्माण कर लिया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन अतिक्रमण माफियाओं पर कार्रवाई नहीं करता है, तो एबीवीपी आगे बड़ा आंदोलन करेगी. बता दें कि खेल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पहले मिनी सचिवालय पर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी, जिससे खफा होकर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.