ETV Bharat / state

टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह ने बेटे की हत्या का लगाया आरोप, कोर्ट में पेश किए गए आरोपी दो दोस्त - BAREILLY NEWS

कोल्डड्रिंक में ड्रग्स मिलाकर पिलाने का सागर के दोस्तों पर आरोप.

टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह ने बेटे की हत्या का लगाया आरोप.
टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह ने बेटे की हत्या का लगाया आरोप. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 6:53 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 3:01 PM IST

बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाली टीवी सीरियल अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. वहीं मां ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की है. आरोप लगाया है कि उनके बेटे को कोल्डड्रिंक में ड्रग्स मिलाकर पिलाई गई और हत्या कर दी गई. बता दें कि सागर शव बीते रविवार को इज़्ज़तनगर क्षेत्र में खेत में मिला था.

टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह ने बेटे की हत्या का लगाया आरोप. (Video Credit; ETV Bharat)

अभिनेत्री सपना सिंह मुम्बई में रहकर फिल्मों और टीवी सिरियरल में काम करती हैं. उनका 14 साल का बेटा सागर आठवीं में पढ़ता था. सागर इकलौती संतान था. वह बारादरी थाना क्षेत्र में अपनी ननिहाल में मामा के साथ रहता था. शनिवार को घर से निकलने के बाद सागर नहीं लौटा. परिजनों ने जब तलाश की तो कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस जब सागर की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी कि तभी पता चला कि रविवार को इज़्ज़तनगर में खेत में एक लावारिस लाश मिली है. उसकी शिनाख्त सागर के रूप में हुई.

बारादरी थाने की पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो सागर के दोस्त अनुज और शनि को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पता चला कि शनिवार को सागर अपने दोस्त अनुज के घर आया था. वहां उसने ड्रग्स की ओवरडोज ले ली, जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हुई और मौत हो गई. पूछताछ में सामने आया कि सागर के दोस्त अनुज ने अपने एक दोस्त को रात में कार लेकर बुलाया. फिर हॉस्पिटल ले जाने की बात कहकर घर से निकला. लेकिन हॉस्पिटल न ले जाकर खेत में सागर की लाश फेंक दी. फिलहाल पुलिस ने सागर की मौत के मामले में उसके दो दोस्तों अनुज और शनि को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अनुज के पिता पीएसी में हेड कांस्टेबल हैं. दोनों आरोपी स्नातक के छात्र हैं

बेटे की मौत के बाद मुंबई से बरेली पहुंचीं सपना सिंह ने सागर की हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगाया है. कहा है कि अनुज ने अपने घर पर सागर को बुलाकर कोल्डड्रिंक में ड्रग्स मिलाकर पिला दी और हत्या कर दी. सपना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों का एनकाउंटर करने की गुहार लगाई है. सपना का कहना है कि उनके इकलौते बेटे को बड़ी ही बेरहमी से मारा गया है.

इस बारे में पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि मृतक सागर के दो दोस्तों अनुज और शनि को गिरफ्तार कर लिया गया है. सागर की मौत के मामले में पूछताछ में ड्रग्स की ओवरडोज लेने की भी बात सामने आई है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद सभी पहलू सामने आएंगे.

यह भी पढ़ें : अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे की मौत; शव देखकर हुई बदहवास, सड़क पर रोते हुए कहा-योगी जी इंसाफ चाहिए

बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाली टीवी सीरियल अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. वहीं मां ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की है. आरोप लगाया है कि उनके बेटे को कोल्डड्रिंक में ड्रग्स मिलाकर पिलाई गई और हत्या कर दी गई. बता दें कि सागर शव बीते रविवार को इज़्ज़तनगर क्षेत्र में खेत में मिला था.

टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह ने बेटे की हत्या का लगाया आरोप. (Video Credit; ETV Bharat)

अभिनेत्री सपना सिंह मुम्बई में रहकर फिल्मों और टीवी सिरियरल में काम करती हैं. उनका 14 साल का बेटा सागर आठवीं में पढ़ता था. सागर इकलौती संतान था. वह बारादरी थाना क्षेत्र में अपनी ननिहाल में मामा के साथ रहता था. शनिवार को घर से निकलने के बाद सागर नहीं लौटा. परिजनों ने जब तलाश की तो कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस जब सागर की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी कि तभी पता चला कि रविवार को इज़्ज़तनगर में खेत में एक लावारिस लाश मिली है. उसकी शिनाख्त सागर के रूप में हुई.

बारादरी थाने की पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो सागर के दोस्त अनुज और शनि को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पता चला कि शनिवार को सागर अपने दोस्त अनुज के घर आया था. वहां उसने ड्रग्स की ओवरडोज ले ली, जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हुई और मौत हो गई. पूछताछ में सामने आया कि सागर के दोस्त अनुज ने अपने एक दोस्त को रात में कार लेकर बुलाया. फिर हॉस्पिटल ले जाने की बात कहकर घर से निकला. लेकिन हॉस्पिटल न ले जाकर खेत में सागर की लाश फेंक दी. फिलहाल पुलिस ने सागर की मौत के मामले में उसके दो दोस्तों अनुज और शनि को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अनुज के पिता पीएसी में हेड कांस्टेबल हैं. दोनों आरोपी स्नातक के छात्र हैं

बेटे की मौत के बाद मुंबई से बरेली पहुंचीं सपना सिंह ने सागर की हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगाया है. कहा है कि अनुज ने अपने घर पर सागर को बुलाकर कोल्डड्रिंक में ड्रग्स मिलाकर पिला दी और हत्या कर दी. सपना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों का एनकाउंटर करने की गुहार लगाई है. सपना का कहना है कि उनके इकलौते बेटे को बड़ी ही बेरहमी से मारा गया है.

इस बारे में पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि मृतक सागर के दो दोस्तों अनुज और शनि को गिरफ्तार कर लिया गया है. सागर की मौत के मामले में पूछताछ में ड्रग्स की ओवरडोज लेने की भी बात सामने आई है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद सभी पहलू सामने आएंगे.

यह भी पढ़ें : अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे की मौत; शव देखकर हुई बदहवास, सड़क पर रोते हुए कहा-योगी जी इंसाफ चाहिए

Last Updated : Dec 12, 2024, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.