बाड़मेर. हत्या केस में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे जय सिंह की जिला जेल में मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दूसरे दिन भी मृतक के परिजन समाज के लोगों के साथ जिला कारागृह के आगे धरने पर बैठे हैं. वहीं, बुधवार से शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी धरना स्थल पर डटे हुए हैं. दरअसल, बुधवार सुबह जिला कारागृह में हत्या के मामले में बंद कैदी जय सिंह की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया. साथ ही जिला कारागृह के आगे धरने पर बैठ गए. मृतक के परिजनों और समाज के लोगों के साथ शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी समेत बड़ी संख्या में लोग बुधवार से ही कारागृह के आगे धरने पर बैठे हैं.
प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने धरने पर बैठे लोगों से वार्ता भी की, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो पाई. वहीं, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी मृतक के परिजनों के साथ बुधवार रात को धरनास्थल पर ही डटे रहे. इधर, गुरुवार सुबह से ही दोबारा वार्ताओं का दौरा शुरू हो गया, लेकिन अब तक सहमति नहीं बन पाई है. धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. नियमानुसार इस मामले की न्यायिक जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है. शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि जय सिंह की तबीयत खराब थी. इसके बावजूद जेल प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जेलर सहित स्टाफ और डॉक्टर की गंभीर लापरवाही रही है. ऐसे में दोषियों को निलंबित कर उनके खिलाफ अविलंब केस दर्ज किया जाए. भाटी ने कहा कि हमारी केवल एक ही मांग है कि जिनकी वजह से यह घटना हुई है, उन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, लेकिन प्रशासन अभी तक सोया हुआ है.
इसे भी पढ़ें - बाड़मेर में कैदी की इलाज के दौरान मौत
विधायक भाटी ने कहा कि जेल में अभी भी कई ऐसे बंदी है, जिन्हें चिकन पॉक्स हुआ है. उनके लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन महापड़ाव करना पड़ेगा. बता दें कि इस मामले को रविंद्र सिंह भाटी को एसपी ने वार्ता के लिए बुलाया है. फिलहाल वार्ता का दौर चल रहा है. वहीं, मृतक जय सिंह का शव दो दिनों से जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है.
चौहटन थाना में दर्ज हत्या के मामले में जय सिंह 23 जून, 2023 से जिला कारागृह में न्यायिक अभिरक्षा में था, जिसकी बुधवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. जिला कारागृह प्रशासन का कहना है कि कैदी को चिकिन पॉक्स की बीमारी थी. परिजनों का आरोप है कि वो पिछले कई दिनों से बीमार था, लेकिन जेल प्रशासन ने उसका समय पर इलाज नहीं करवाया. इसी कारण उसकी मौत हो गई. इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर घटना के बाद शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, मृतक के परिजन और समाज के लोग जिला कारागृह के आगे धरने पर बैठे हुए हैं.