ETV Bharat / state

सेना के जवान को थाने में पीटने का मामला: 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, मंत्री के नाराजगी के बाद हुई कार्रवाई - 4 policemen were punished - 4 POLICEMEN WERE PUNISHED

राजधानी जयपुर के शिप्रा पथ थाने में सेना के जवान को पीटने के मामले में चार पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है. एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को कमिश्नर ने लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त (जयपुर दक्षिण) पारस जैन को सौंपी गई है.

मंत्री के नाराजगी के बाद हुई कार्रवाई
मंत्री के नाराजगी के बाद हुई कार्रवाई (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 12:58 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के शिप्रापथ थाने में सेना के एक जवान अरविंद को कपड़े उतारकर पीटने के मामले में सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की नाराजगी के बाद चार पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है. शिप्रापथ थाने के एक एसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त (जयपुर दक्षिण) पारस जैन को सौंपी गई है.

दरअसल, सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार को शिप्रापथ थाने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सेना के जवान अरविंद को शिप्रापथ थाने में कपड़े उतारकर पीटा गया और अपराधियों के साथ बिठाया गया. इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई थी. इसके बाद इस मामले में जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एक्शन लेते हुए एसआई बन्नालाल चौधरी के साथ ही पुलिसकर्मी रोशनलाल चौधरी, दयाराम ढाका और शिवराज छाबा को लाइन हाजिर कर दिया है. इस पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त (जयपुर दक्षिण) पारस जैन को सौंपी गई है.

पढ़ें: चोरी के मामले में युवक के साथ मारपीट का मामला, थाना अधिकारी पर गिरी गाज, एसपी ने किया लाइन हाजिर

दोस्त को छुड़वाने थाने गए थे जवान अरविंद : यह पूरा घटनाक्रम रविवार देर रात को एक हुक्का बार पर कार्रवाई से जुड़ा है. पुलिस ने हुक्का बार पर कार्रवाई कर 60 लोगों को पकड़ा था. इनमें से एक शख्स को छुड़वाने के लिए देर रात को जवान अरविंद थाने पहुंचे थे. उनका आरोप है कि परिचय देने के बावजूद पुलिस कर्मियों ने उनके कपड़े उतारकर मारपीट की. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अरविंद ने उनसे गाली-गलौज की और वर्दी उतरवाने तक की धमकी दी थी.

मंत्री ने पुलिस को लगाई थी फटकार : सेना के जवान से मारपीट के मामले को लेकर सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार दिन में शिप्रापथ थाने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई थी. इस दौरान एसीपी संजय शर्मा बीच में बोले तो मंत्री राज्यवर्धन सिंह उन पर भी भड़क गए थे. इसके बाद देर रात को कमिश्नर ने एक्शन लेते हुए चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के शिप्रापथ थाने में सेना के एक जवान अरविंद को कपड़े उतारकर पीटने के मामले में सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की नाराजगी के बाद चार पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है. शिप्रापथ थाने के एक एसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त (जयपुर दक्षिण) पारस जैन को सौंपी गई है.

दरअसल, सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार को शिप्रापथ थाने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सेना के जवान अरविंद को शिप्रापथ थाने में कपड़े उतारकर पीटा गया और अपराधियों के साथ बिठाया गया. इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई थी. इसके बाद इस मामले में जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एक्शन लेते हुए एसआई बन्नालाल चौधरी के साथ ही पुलिसकर्मी रोशनलाल चौधरी, दयाराम ढाका और शिवराज छाबा को लाइन हाजिर कर दिया है. इस पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त (जयपुर दक्षिण) पारस जैन को सौंपी गई है.

पढ़ें: चोरी के मामले में युवक के साथ मारपीट का मामला, थाना अधिकारी पर गिरी गाज, एसपी ने किया लाइन हाजिर

दोस्त को छुड़वाने थाने गए थे जवान अरविंद : यह पूरा घटनाक्रम रविवार देर रात को एक हुक्का बार पर कार्रवाई से जुड़ा है. पुलिस ने हुक्का बार पर कार्रवाई कर 60 लोगों को पकड़ा था. इनमें से एक शख्स को छुड़वाने के लिए देर रात को जवान अरविंद थाने पहुंचे थे. उनका आरोप है कि परिचय देने के बावजूद पुलिस कर्मियों ने उनके कपड़े उतारकर मारपीट की. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अरविंद ने उनसे गाली-गलौज की और वर्दी उतरवाने तक की धमकी दी थी.

मंत्री ने पुलिस को लगाई थी फटकार : सेना के जवान से मारपीट के मामले को लेकर सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार दिन में शिप्रापथ थाने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई थी. इस दौरान एसीपी संजय शर्मा बीच में बोले तो मंत्री राज्यवर्धन सिंह उन पर भी भड़क गए थे. इसके बाद देर रात को कमिश्नर ने एक्शन लेते हुए चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.