ETV Bharat / state

केदारपुरम कांजी हाउस गाय मौत मामला, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, देखरेख करने वाली संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Kedarpuram Kanji House Cow Death

Kedarpuram Kanji House, Cows died in Kedarpuram केदारपुरम कांजी हाउस में गायों की मौत का मामला गरमा गया है. मामले में एक्शन हुआ है. अब केदारपुरम कांजी हाउस की व्यवस्थाएं अब नगर निगम संभालेगा. इसके साथ ही कांजी हाउस की देखरेख कर रही संस्था हरी ओम के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
केदारपुरम कांजी हाउस गाय मौत मामला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 3:29 PM IST

देहरादून: केदारपुरम स्थित कांजी हाउस में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. केदारपुरम कांजी हाउस में बुधवार को 2 गाय मृत मिली हैं. 6 से 7 गायों की आंखें भी निकाली गई हैं. कुछ 6 से 7 घायल गाय थी उनकी आज मौत हो गई है. इस तरह की खबरों के बाद कांजी हाउस में हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. हंगामा होने के बाद नगर आयुक्त कांजी हाउस पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को शांत कराने के साथ कांजी हाउस का निरीक्षण किया. साथ ही एसएसपी ने नगर निगम पशु चिकित्सा अधिकारी की तहरीर के आधार पर कांजी हाउस की सेवा करने वाली संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

केदारपुराम नगर निगम के कांजी हाउस में पशुओं की सेवा सितंबर महीने से हरि ओम आश्रम कड़वा पानी द्वारा की जा रही है. कांजी हाउस में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आ गई है. महिला गोरक्षक की महिलाएं जब कांजी हाउस में पहुंची तो मौके पर दो गाय मृत मिली. करीब 6 से 7 गाय बहुत ही गंभीर घायल अवस्था में मिली. जिसके बाद महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. नगर निगम को जानकारी मिलने के बाद नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने मौके पर पहुंच कर घायल गाय का इलाज शुरू करवाया. इसके साथ ही महिलाओं को शांत करवाया गया.

पढे़ं- पौड़ी के सिलेथ गांव में कांजी हाउस निर्माण का विरोध तेज, डीएम आशीष चौहान से मिले ग्रामीण

संगठन का आरोप है की कांजी हाउस संचालकों का भी दायित्व बनता है कि यदि गाय बीमार है तो उसके लिए डॉक्टर को बुलाया जाए. इसकी सूचना नगर निगम को दी जाए. कांजी हाउस संचालकों ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया. जिसे प्रतीत होता है कि गाय की मौत उनकी लापरवाही के कारण हुई है. आज जब नगर निगम की टीम कांजी हाउस पहुंची तो आज करीब 5 से 6 गाय मृत मिली. जिनका पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसमें उनके पेट से पॉलिथिन मिली. साथ ही कांजी हाउस में वर्तमान में भी कई गाय की हालत खराब है.

पढे़ं- श्रीनगर में आवारा पशुओं के लिए करोड़ की लागत से बनेगी गौशाला, पौड़ी प्रशासन ने नगर निगम को दी 70 नाली भूमि

मामले में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कांजी हाउस में 250 के करीब पशुओं को रखने की क्षमता है. सितंबर 2023 से कांजी हाउस में पशुओं की सेवा हरि ओम आश्रम कड़वा पानी कर रही है. इस संस्था को प्रतिदिन एक पशु के हिसाब से 80 रुपए मिलते हैं. उन्होंने कहा कांजी हाउस में खामियां देखने को मिली हैं. उसके बाद अब कांजी हाउस की देखरेख अब नगर निगम ही करेगा. साथ ही संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

पढे़ं- देहरादून कांजी हाउस में मृत मिले गोवंश, गौशाला संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई!

नगर निगम प्रशासक सोनिका ने कहा नगर आयुक्त को निर्देशित किया जा चुका है. अब कांजी हाउस की व्यवस्था नगर निगम देखेगा. वैकल्पिक व्यवस्था तत्काल की जाएगी. एसएसपी अजय सिंह ने बताया पशु चिकित्सा अधिकारी की तहरीर के आधार पर संस्था हरी ओम के संचालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के मुकदमा दर्ज किया गया है.

देहरादून: केदारपुरम स्थित कांजी हाउस में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. केदारपुरम कांजी हाउस में बुधवार को 2 गाय मृत मिली हैं. 6 से 7 गायों की आंखें भी निकाली गई हैं. कुछ 6 से 7 घायल गाय थी उनकी आज मौत हो गई है. इस तरह की खबरों के बाद कांजी हाउस में हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. हंगामा होने के बाद नगर आयुक्त कांजी हाउस पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को शांत कराने के साथ कांजी हाउस का निरीक्षण किया. साथ ही एसएसपी ने नगर निगम पशु चिकित्सा अधिकारी की तहरीर के आधार पर कांजी हाउस की सेवा करने वाली संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

केदारपुराम नगर निगम के कांजी हाउस में पशुओं की सेवा सितंबर महीने से हरि ओम आश्रम कड़वा पानी द्वारा की जा रही है. कांजी हाउस में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आ गई है. महिला गोरक्षक की महिलाएं जब कांजी हाउस में पहुंची तो मौके पर दो गाय मृत मिली. करीब 6 से 7 गाय बहुत ही गंभीर घायल अवस्था में मिली. जिसके बाद महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. नगर निगम को जानकारी मिलने के बाद नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने मौके पर पहुंच कर घायल गाय का इलाज शुरू करवाया. इसके साथ ही महिलाओं को शांत करवाया गया.

पढे़ं- पौड़ी के सिलेथ गांव में कांजी हाउस निर्माण का विरोध तेज, डीएम आशीष चौहान से मिले ग्रामीण

संगठन का आरोप है की कांजी हाउस संचालकों का भी दायित्व बनता है कि यदि गाय बीमार है तो उसके लिए डॉक्टर को बुलाया जाए. इसकी सूचना नगर निगम को दी जाए. कांजी हाउस संचालकों ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया. जिसे प्रतीत होता है कि गाय की मौत उनकी लापरवाही के कारण हुई है. आज जब नगर निगम की टीम कांजी हाउस पहुंची तो आज करीब 5 से 6 गाय मृत मिली. जिनका पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसमें उनके पेट से पॉलिथिन मिली. साथ ही कांजी हाउस में वर्तमान में भी कई गाय की हालत खराब है.

पढे़ं- श्रीनगर में आवारा पशुओं के लिए करोड़ की लागत से बनेगी गौशाला, पौड़ी प्रशासन ने नगर निगम को दी 70 नाली भूमि

मामले में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कांजी हाउस में 250 के करीब पशुओं को रखने की क्षमता है. सितंबर 2023 से कांजी हाउस में पशुओं की सेवा हरि ओम आश्रम कड़वा पानी कर रही है. इस संस्था को प्रतिदिन एक पशु के हिसाब से 80 रुपए मिलते हैं. उन्होंने कहा कांजी हाउस में खामियां देखने को मिली हैं. उसके बाद अब कांजी हाउस की देखरेख अब नगर निगम ही करेगा. साथ ही संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

पढे़ं- देहरादून कांजी हाउस में मृत मिले गोवंश, गौशाला संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई!

नगर निगम प्रशासक सोनिका ने कहा नगर आयुक्त को निर्देशित किया जा चुका है. अब कांजी हाउस की व्यवस्था नगर निगम देखेगा. वैकल्पिक व्यवस्था तत्काल की जाएगी. एसएसपी अजय सिंह ने बताया पशु चिकित्सा अधिकारी की तहरीर के आधार पर संस्था हरी ओम के संचालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jan 26, 2024, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.