ETV Bharat / state

पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह और उनके 50 समर्थकों पर मतदान में बाधा डालने का मुकदमा, पुलिस ने थाने में बैठाया - Revati Raman Singh Police - REVATI RAMAN SINGH POLICE

प्रयागराज में सपा के कद्दावर नेता पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

पुलिस ने पूर्व सांसद और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस ने पूर्व सांसद और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 7:18 AM IST

प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के खिलाफ करेली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. शनिवार को मतदान के दौरान पोलिंग सेंटर के बाहर भीड़ जुटाने, हंगामा करने, मतदान में बाधा डालने के आरोप में पूर्व सांसद, उनके ड्राइवर और 50 अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

चुनाव ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार राय की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है. तहरीर के अनुसार कुंवर रेवती रमण सिंह मतदान के दिन करेली थाना क्षेत्र के लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र पोलिंग सेंटर के बाहर वाहन से अपने गनर के साथ पहुंचे. समर्थकों को चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए कहने लगे. इसी दौरान वहां भीड़ लग गई. सूचना पर ड्यूटी पर तैनात दारोगा वहां पहुंचे. उन्हें समझाकर पोलिंग सेंटर के बाहर से हटने के लिए कहने लगे.

इसी बीच काफी संख्या में वहां भीड़ लग गई. समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. समझाने पर समर्थकों ने उग्र होकर नारेबाजी शुरू कर दी. पूर्व सांसद के खिलाफ दर्ज मुकदमे में यह भी आरोप लगाया गया है कि उनकी गाड़ी में वाहन पास चस्पा नहीं था. गाड़ी के ड्राइवर ने 23 मई की शाम 5 बजे तक की वैधता वाला पास दिखाया. गाड़ी की तलाशी में अंदर से सपा के झंडे मिले. सपा समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए अभद्रता की. उन्होंने मतदान का बहिष्कार करने के साथ ही चेतावनी दी कि वे किसी को वोट नहीं डालने देंगे.

मतदान केंद्र के बाहर अफरातफरी मचने के साथ ही सड़क जाम होने लगी. इसके बाद पुलिस ने वहां से समर्थकों को हटाया और रेवती रमण सिंह को उन्हीं की गाड़ी से करेली थाने ले जाकर बैठाया. थोड़ी देर के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इस दौरान थाने के बाहर भी रेवती रमण सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह के समर्थक मौजूद रहे. बदा दें कि उज्ज्वल रमण सिंह रेवती रमण के बेटे हैं.

यह भी पढ़ें : पूर्णागिरि जा रही श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस पर पत्थर लदा ट्रक पलटा, 11 लोगों की मौत, 10 घायल

प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के खिलाफ करेली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. शनिवार को मतदान के दौरान पोलिंग सेंटर के बाहर भीड़ जुटाने, हंगामा करने, मतदान में बाधा डालने के आरोप में पूर्व सांसद, उनके ड्राइवर और 50 अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

चुनाव ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार राय की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है. तहरीर के अनुसार कुंवर रेवती रमण सिंह मतदान के दिन करेली थाना क्षेत्र के लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र पोलिंग सेंटर के बाहर वाहन से अपने गनर के साथ पहुंचे. समर्थकों को चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए कहने लगे. इसी दौरान वहां भीड़ लग गई. सूचना पर ड्यूटी पर तैनात दारोगा वहां पहुंचे. उन्हें समझाकर पोलिंग सेंटर के बाहर से हटने के लिए कहने लगे.

इसी बीच काफी संख्या में वहां भीड़ लग गई. समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. समझाने पर समर्थकों ने उग्र होकर नारेबाजी शुरू कर दी. पूर्व सांसद के खिलाफ दर्ज मुकदमे में यह भी आरोप लगाया गया है कि उनकी गाड़ी में वाहन पास चस्पा नहीं था. गाड़ी के ड्राइवर ने 23 मई की शाम 5 बजे तक की वैधता वाला पास दिखाया. गाड़ी की तलाशी में अंदर से सपा के झंडे मिले. सपा समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए अभद्रता की. उन्होंने मतदान का बहिष्कार करने के साथ ही चेतावनी दी कि वे किसी को वोट नहीं डालने देंगे.

मतदान केंद्र के बाहर अफरातफरी मचने के साथ ही सड़क जाम होने लगी. इसके बाद पुलिस ने वहां से समर्थकों को हटाया और रेवती रमण सिंह को उन्हीं की गाड़ी से करेली थाने ले जाकर बैठाया. थोड़ी देर के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इस दौरान थाने के बाहर भी रेवती रमण सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह के समर्थक मौजूद रहे. बदा दें कि उज्ज्वल रमण सिंह रेवती रमण के बेटे हैं.

यह भी पढ़ें : पूर्णागिरि जा रही श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस पर पत्थर लदा ट्रक पलटा, 11 लोगों की मौत, 10 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.