ETV Bharat / state

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और सपा नेता वीरेंद्र पाल पर महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट और रेप का मुकदमा - Rape case against SP leader - RAPE CASE AGAINST SP LEADER

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर जूनियर महिला अधिवक्ता ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें महिला ने मारपीट करने का आरोप भी लगाया है.

सपा नेता वीरेंद्र पर रेप का मुकदमा.
सपा नेता वीरेंद्र पर रेप का मुकदमा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 5:30 PM IST

सपा नेता वीरेंद्र पर रेप का मुकदमा. (Video Credit; ETV Bharat)

मऊ : बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर जूनियर महिला अधिवक्ता ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें महिला ने मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद अब इस मामले में टीम बनाकर जांच कर रही है.

सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल अखिलेश यादव के साथ.
सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल अखिलेश यादव के साथ. (Photo Credit; ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक मऊ के बसपा से पूर्व एमएलसी दयाराम पाल के बड़े पुत्र वीरेंद्र बहादुर पाल जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. महिला अधिवक्ता ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इसके बाद पिछले दिनों कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ. लेकिन बताते हैं कि दो दिन पहले दीवानी कचहरी में महिला अधिवक्ता और आरोपी वीरेंद्र पाल के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद महिला अधिवक्ता ने शहर कोतवाली में मारपीट सहित रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी.

घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिटी ने बताया कि थाना कोतवाली मऊ में पीड़िता द्वारा वीरेंद्र बहादुर पाल, जो चक मेंहदी सरायलखंसी के रहने वाले हैं और पेशे से अधिवक्ता हैं, के खिलाफ अवैध संबंध बनाने, मारपीट करने इत्यादि के संबंध में तहरीर दी गई है. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला के प्रार्थना पत्र के अनुसार आरोपी ने 6 सितंबर को अपने चेंबर के पास मारपीट और गालीगलौज की.

बताया कि इसके संबंध में पीड़िता ने थाना कोतवाली में तहरीर दी. इसके बाद एफआईआर दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इस मामले में टीम गठित कर जांच में जुट गई है. बता दें कि वीरेंद्र पाल सपा से भी जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता मनोज सिंह के गनर की गोली लगने से मौत; बंदूक साफ करते समय हुई घटना - Constable Shot with Own Gun

सपा नेता वीरेंद्र पर रेप का मुकदमा. (Video Credit; ETV Bharat)

मऊ : बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर जूनियर महिला अधिवक्ता ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें महिला ने मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद अब इस मामले में टीम बनाकर जांच कर रही है.

सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल अखिलेश यादव के साथ.
सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल अखिलेश यादव के साथ. (Photo Credit; ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक मऊ के बसपा से पूर्व एमएलसी दयाराम पाल के बड़े पुत्र वीरेंद्र बहादुर पाल जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. महिला अधिवक्ता ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इसके बाद पिछले दिनों कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ. लेकिन बताते हैं कि दो दिन पहले दीवानी कचहरी में महिला अधिवक्ता और आरोपी वीरेंद्र पाल के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद महिला अधिवक्ता ने शहर कोतवाली में मारपीट सहित रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी.

घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिटी ने बताया कि थाना कोतवाली मऊ में पीड़िता द्वारा वीरेंद्र बहादुर पाल, जो चक मेंहदी सरायलखंसी के रहने वाले हैं और पेशे से अधिवक्ता हैं, के खिलाफ अवैध संबंध बनाने, मारपीट करने इत्यादि के संबंध में तहरीर दी गई है. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला के प्रार्थना पत्र के अनुसार आरोपी ने 6 सितंबर को अपने चेंबर के पास मारपीट और गालीगलौज की.

बताया कि इसके संबंध में पीड़िता ने थाना कोतवाली में तहरीर दी. इसके बाद एफआईआर दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इस मामले में टीम गठित कर जांच में जुट गई है. बता दें कि वीरेंद्र पाल सपा से भी जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता मनोज सिंह के गनर की गोली लगने से मौत; बंदूक साफ करते समय हुई घटना - Constable Shot with Own Gun

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.