ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार और 70 समर्थकों पर मुकदमा, आचार संहिता उल्लंघन पर आगरा में पहली कार्रवाई - code of conduct violation - CODE OF CONDUCT VIOLATION

आगरा में आचार संहिता उल्लंघन में पहली कार्रवाई की गई है. कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार और उनके 70 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 8:09 AM IST

आगरा : कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार और उनके 70 समर्थकों के खिलाफ शुक्रवार को आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया. सिकरवार आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं. ये मुकदमा बाह विधानसभा क्षेत्र के उड़नदस्ता प्रभारी सतीश कुमार की तहरीर पर चित्राहट थाने में दर्ज हुआ है. कांग्रेस प्रत्याशी पर बिना अनुमति रैली निकालने से लेकर वाहनों के प्रयोग का आरोप है. आगरा जिले में लोकसभा चुनाव-2024 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का यह पहला मामला है.

बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने समर्थकों के साथ 3 अप्रैल को गांव भदरौली और गांव पडुआपुरा में वाहन रैली निकाली थी. इसमें 30 वाहन शामिल किए गए थे. कांग्रेस प्रत्याशी के पास रिटर्निंग अधिकारी से रैली निकालने और वाहनों के प्रयोग की अनुमति नहीं थी. रैली में नगर पंचायत पिनाहट के 30 वाहन शामिल थे. इसके साथ ही रैली में कांग्रेस प्रत्याशी पर जेसीबी से फूल बरसाए गए थे.

कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार
कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार

कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार पर नगर पंचायत पिनाहट की सरकारी जेसीबी से फूल बरसाए जाने का 14 सेकेंड का एक वीडियो 4 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जेसीबी पर बैठे समर्थक रामनाथ सिकरवार पर फूल बरसा रहे थे. इस वीडियो की एसडीएम बाह सृष्टि ने जांच कराई. इसके जिसके बाद शुक्रवार को उड़नदस्ता प्रभारी सतीश कुमार ने बिना अनुमति के रैली करने, वाहन की अनुमति न लेने और जेसीबी का गलत तरीके से प्रयोग करने का मुकदमा दर्ज कराया.

आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी प्रशांत तिवारी ने बताया कि वीडियो से रैली में शामिल 30 गाड़ियों के नंबर की पहचान की जा रही है. सभी गाड़ियों और जेसीबी को सात मई तक के लिए सीज करने के आदेश दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर सिकरवार और उनके समर्थकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सिकरवार और उनके समर्थक चुनाव प्रचार के दौरान तेज गति से दौड़ रही कारों की छत पर बैठकर स्टंट कर रहे हैं. कई समर्थक कार की खिड़कियों पर भी लटके हुए हैं. वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी कार की छत पर बैठकर समर्थकों का अभिवादन कर रहे हैं. हालांकि अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें : यूपी में कांग्रेस का स्टंटबाज प्रत्याशी; जनसम्पर्क में ये किया कारनामा, देखें VIDEO

आगरा : कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार और उनके 70 समर्थकों के खिलाफ शुक्रवार को आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया. सिकरवार आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं. ये मुकदमा बाह विधानसभा क्षेत्र के उड़नदस्ता प्रभारी सतीश कुमार की तहरीर पर चित्राहट थाने में दर्ज हुआ है. कांग्रेस प्रत्याशी पर बिना अनुमति रैली निकालने से लेकर वाहनों के प्रयोग का आरोप है. आगरा जिले में लोकसभा चुनाव-2024 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का यह पहला मामला है.

बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने समर्थकों के साथ 3 अप्रैल को गांव भदरौली और गांव पडुआपुरा में वाहन रैली निकाली थी. इसमें 30 वाहन शामिल किए गए थे. कांग्रेस प्रत्याशी के पास रिटर्निंग अधिकारी से रैली निकालने और वाहनों के प्रयोग की अनुमति नहीं थी. रैली में नगर पंचायत पिनाहट के 30 वाहन शामिल थे. इसके साथ ही रैली में कांग्रेस प्रत्याशी पर जेसीबी से फूल बरसाए गए थे.

कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार
कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार

कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार पर नगर पंचायत पिनाहट की सरकारी जेसीबी से फूल बरसाए जाने का 14 सेकेंड का एक वीडियो 4 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जेसीबी पर बैठे समर्थक रामनाथ सिकरवार पर फूल बरसा रहे थे. इस वीडियो की एसडीएम बाह सृष्टि ने जांच कराई. इसके जिसके बाद शुक्रवार को उड़नदस्ता प्रभारी सतीश कुमार ने बिना अनुमति के रैली करने, वाहन की अनुमति न लेने और जेसीबी का गलत तरीके से प्रयोग करने का मुकदमा दर्ज कराया.

आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी प्रशांत तिवारी ने बताया कि वीडियो से रैली में शामिल 30 गाड़ियों के नंबर की पहचान की जा रही है. सभी गाड़ियों और जेसीबी को सात मई तक के लिए सीज करने के आदेश दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर सिकरवार और उनके समर्थकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सिकरवार और उनके समर्थक चुनाव प्रचार के दौरान तेज गति से दौड़ रही कारों की छत पर बैठकर स्टंट कर रहे हैं. कई समर्थक कार की खिड़कियों पर भी लटके हुए हैं. वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी कार की छत पर बैठकर समर्थकों का अभिवादन कर रहे हैं. हालांकि अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें : यूपी में कांग्रेस का स्टंटबाज प्रत्याशी; जनसम्पर्क में ये किया कारनामा, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.