हाथरसः जिले में गणतंत्र दिवस के दिन भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जानकारी के मुतािक, गांव महमूदपुर के नरेश कुमार अपनी पत्नी और अन्य रिश्तेदार के साथ कार से एटा की ओर जा रहे थे. सिकंदराराऊ कोतवाली के एटा रोड पर शुक्रवार की शाम कार जैसे ही गांव जिमसिपुर के पास पहुंची तभी, उसका टायर फट गया. जिससे कार डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा पहुंची और सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई. जिससे कार में सवार नरेश कुमार (50), पत्नी राजकुमारी (49) और रिश्तेदार गांव नगला तारा सिंह विमलेश रूप से घायल हो गईं.हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से गंभीर रूप से घायलों को सिकंदराराऊ की सीएचसी ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
एसएचओ आशीष कुमार सिंह ने बताया कि हाईवे पर हादसा हुआ है. जिसमें कार टायर फटने से डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में पहुंच गई. इसी दौरान से आ रहे कंटेनर से कार की टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई हैं. शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. कंटेनर चालक मौके से भाग गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-यूपी में कोहरे का कहर: औरैया में अनियंत्रित ट्रक तालाब में गिरा, जीजा-साले की मौत