ETV Bharat / state

बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद बिजली के पोल से टकरायी कार, भीड़ ने कार सवारों को जमकर पीटा

Accident In Darbhanga: दरभंगा में एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. वहीं आगे जाने के दौरान कार बिजली के पोल से टकरा गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने कार पर पथराव किया और उसमें सवार लोगों की पिटाई कर दी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2024, 7:23 AM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक बेकाबू कार ने शहर के स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर मारकर भागने के दौरान गाड़ी दोनार चौक के पास बिजली के पोल से टकरा गई. जिसके बाद उग्र भीड़ ने कार में बैठे दो लोगों की पकड़कर पिटाई कर दी, साथ ही गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत करने के लिए बल का प्रयोग किया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

दो पुलिसकर्मी घायल: भीड़ के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं भीड़ का फायदा उठाते हुए कार का चालक फरार हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और मौके पर कैंप कर रही है. वहीं आक्रोशित भीड़ के शिकार हुए कार पर सवार शुभम मिश्रा ने बताया कि पहली टक्कर स्टेशन रोड के मंदिर पास हुई, उसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं है, वो कार में थे. वहां के लोगों ने उनकी काफी पिटाई की है.

"कार में हमलोग दो आदमी थे, मैं और मेरा भाई सौरव मिश्र थे. मेरा भाई ड्राइवर कर रहा था, हमारी गाड़ी से जो घायल हुआ है उसे हम नहीं जानते है. मेरी गाड़ी का एक्सिडेंट स्टेशन रोड में हुआ है. मैंने कोई नशा नहीं किया है, इसकी जांच कर सकते हैं."-शुभम मिश्रा, कार सवार

चालक मौके से फरार: घटना को लेकर सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि दोनार चौक पर डस्टर गाड़ी ने बाइक को ठोकर मार दी. इसके बाद बिजली के पोल से टकराने के बाद गाड़ी का चालक मौके पर से फरार हो गया. गाड़ी में दो पैसेंजर थे, उनको पब्लिक ने पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद कोतवाली थाना की गस्ती गाड़ी मौके पर पहुंची और वाहन सवार को छुड़ाने का प्रयास किया गया. उसी क्रम में वहां की पब्लिक उग्र हो गई और उन्होंने पथराव कर दिया.

"भीड़ के पथराव करने से गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कोतवाली थाना के मुंशी और एक जवान को चोटे आई है. पैसेंजर के साथ भी भीड़ ने मारपीट कर घायल कर दिया है. उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वही उन्होंने कहा कि हादसे के कारण और गाड़ी किनकी है, उसकी जांच पड़ताल की जा रही है. एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर फरार हो गया है."-
अमित कुमार, सदर एसडीपीओ दरभंगा

पढ़ें-दरभंगा में कार ने 11 साल की स्कूली बच्ची को रौंदा, हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक बेकाबू कार ने शहर के स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर मारकर भागने के दौरान गाड़ी दोनार चौक के पास बिजली के पोल से टकरा गई. जिसके बाद उग्र भीड़ ने कार में बैठे दो लोगों की पकड़कर पिटाई कर दी, साथ ही गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत करने के लिए बल का प्रयोग किया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

दो पुलिसकर्मी घायल: भीड़ के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं भीड़ का फायदा उठाते हुए कार का चालक फरार हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और मौके पर कैंप कर रही है. वहीं आक्रोशित भीड़ के शिकार हुए कार पर सवार शुभम मिश्रा ने बताया कि पहली टक्कर स्टेशन रोड के मंदिर पास हुई, उसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं है, वो कार में थे. वहां के लोगों ने उनकी काफी पिटाई की है.

"कार में हमलोग दो आदमी थे, मैं और मेरा भाई सौरव मिश्र थे. मेरा भाई ड्राइवर कर रहा था, हमारी गाड़ी से जो घायल हुआ है उसे हम नहीं जानते है. मेरी गाड़ी का एक्सिडेंट स्टेशन रोड में हुआ है. मैंने कोई नशा नहीं किया है, इसकी जांच कर सकते हैं."-शुभम मिश्रा, कार सवार

चालक मौके से फरार: घटना को लेकर सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि दोनार चौक पर डस्टर गाड़ी ने बाइक को ठोकर मार दी. इसके बाद बिजली के पोल से टकराने के बाद गाड़ी का चालक मौके पर से फरार हो गया. गाड़ी में दो पैसेंजर थे, उनको पब्लिक ने पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद कोतवाली थाना की गस्ती गाड़ी मौके पर पहुंची और वाहन सवार को छुड़ाने का प्रयास किया गया. उसी क्रम में वहां की पब्लिक उग्र हो गई और उन्होंने पथराव कर दिया.

"भीड़ के पथराव करने से गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कोतवाली थाना के मुंशी और एक जवान को चोटे आई है. पैसेंजर के साथ भी भीड़ ने मारपीट कर घायल कर दिया है. उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वही उन्होंने कहा कि हादसे के कारण और गाड़ी किनकी है, उसकी जांच पड़ताल की जा रही है. एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर फरार हो गया है."-
अमित कुमार, सदर एसडीपीओ दरभंगा

पढ़ें-दरभंगा में कार ने 11 साल की स्कूली बच्ची को रौंदा, हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.