अनूपगढ़. जिले के रावला में एक कार सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई. मौके पर जमा हुए लोगों ने शव को बाहर निकालने में मदद नहीं की. मौके पर पहुंची रावला पुलिस ने शवों को बाहर निकाला. दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
अनूपगढ़ पुलिस के सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि आज शाम उन्हें घड़साना-रावला सड़क मार्ग पर यह हादसा होने की सूचना मिली. मौके पर रावला पुलिस पहुंची. उन्होंने बताया कि सड़क पर खड़े ट्रक में एक कार घुसी हुई थी. मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने दोनों को कार से बाहर निकाला. दंपती में से महिला की सांसे चल रही थी. लेकिन उसकी भी उसी समय मौत हो गई. दोनों को कार से लगभग पौने घंटे बाद बाहर निकला जा सका. यदि मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाने की बजाय दोनों को कार से बाहर निकाल लेते और अस्पताल पहुंचा देते, तो शायद एक की जान बच सकती थी.
सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि मृतक दंपती रावला के गांव 4 केएलएम के निवासी थे. उन्होंने बताया कि मृतक साहबराम अपने पत्नी को उसके मायके से वापस लाने के लिए गांव 6ए में आया हुआ था और आज दोपहर बाद अपनी पत्नी को कार में लेकर वापिस अपने गांव में आ रहा था. जब कार गांव 5 पीएसडी के पास पहुंची, तो सड़क पर खड़े ट्रक में जा टकराई. टक्कर के दौरान कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
पढ़ें: नागौर में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौके पर ही मौत - Accident in nagore
3 साल पहले हुई थी शादी: मृतक साहबराम के भाई ने बताया कि उसके भाई की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी और वह अपनी पत्नी को उसके मायके से वापस लाने गया हुआ था. वापस लौटते समय यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.