ETV Bharat / state

अनूपगढ़ में सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई कार, दुर्घटना में दंपती की मौत - couple died in road accident - COUPLE DIED IN ROAD ACCIDENT

अनूपगढ़ के रावला में गुरुवार शाम को एक कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा ​टकराई. इस हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई.

couple died in road accident
कार दुर्घटना में दंपती की मौत (ETV Bharat Anupgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 4, 2024, 9:20 PM IST

अनूपगढ़. जिले के रावला में एक कार सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई. मौके पर जमा हुए लोगों ने शव को बाहर निकालने में मदद नहीं की. मौके पर पहुंची रावला पुलिस ने शवों को बाहर निकाला. दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

अनूपगढ़ पुलिस के सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि आज शाम उन्हें घड़साना-रावला सड़क मार्ग पर यह हादसा होने की सूचना मिली. मौके पर रावला पुलिस पहुंची. उन्होंने बताया कि सड़क पर खड़े ट्रक में एक कार घुसी हुई थी. मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने दोनों को कार से बाहर निकाला. दंपती में से महिला की सांसे चल रही थी. लेकिन उसकी भी उसी समय मौत हो गई. दोनों को कार से लगभग पौने घंटे बाद बाहर निकला जा सका. यदि मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाने की बजाय दोनों को कार से बाहर निकाल लेते और अस्पताल पहुंचा देते, तो शायद एक की जान बच सकती थी.

पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक ही दिन दो हादसे, महाकाल दर्शन के लिए जा रहे दंपती की मौत, कई घायल - Road Accident in Dausa

सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि मृतक दंपती रावला के गांव 4 केएलएम के निवासी थे. उन्होंने बताया कि मृतक साहबराम अपने पत्नी को उसके मायके से वापस लाने के लिए गांव 6ए में आया हुआ था और आज दोपहर बाद अपनी पत्नी को कार में लेकर वापिस अपने गांव में आ रहा था. जब कार गांव 5 पीएसडी के पास पहुंची, तो सड़क पर खड़े ट्रक में जा टकराई. टक्कर के दौरान कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें: नागौर में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौके पर ही मौत - Accident in nagore

3 साल पहले हुई थी शादी: मृतक साहबराम के भाई ने बताया कि उसके भाई की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी और वह अपनी पत्नी को उसके मायके से वापस लाने गया हुआ था. वापस लौटते समय यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.

अनूपगढ़. जिले के रावला में एक कार सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई. मौके पर जमा हुए लोगों ने शव को बाहर निकालने में मदद नहीं की. मौके पर पहुंची रावला पुलिस ने शवों को बाहर निकाला. दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

अनूपगढ़ पुलिस के सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि आज शाम उन्हें घड़साना-रावला सड़क मार्ग पर यह हादसा होने की सूचना मिली. मौके पर रावला पुलिस पहुंची. उन्होंने बताया कि सड़क पर खड़े ट्रक में एक कार घुसी हुई थी. मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने दोनों को कार से बाहर निकाला. दंपती में से महिला की सांसे चल रही थी. लेकिन उसकी भी उसी समय मौत हो गई. दोनों को कार से लगभग पौने घंटे बाद बाहर निकला जा सका. यदि मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाने की बजाय दोनों को कार से बाहर निकाल लेते और अस्पताल पहुंचा देते, तो शायद एक की जान बच सकती थी.

पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक ही दिन दो हादसे, महाकाल दर्शन के लिए जा रहे दंपती की मौत, कई घायल - Road Accident in Dausa

सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि मृतक दंपती रावला के गांव 4 केएलएम के निवासी थे. उन्होंने बताया कि मृतक साहबराम अपने पत्नी को उसके मायके से वापस लाने के लिए गांव 6ए में आया हुआ था और आज दोपहर बाद अपनी पत्नी को कार में लेकर वापिस अपने गांव में आ रहा था. जब कार गांव 5 पीएसडी के पास पहुंची, तो सड़क पर खड़े ट्रक में जा टकराई. टक्कर के दौरान कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें: नागौर में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौके पर ही मौत - Accident in nagore

3 साल पहले हुई थी शादी: मृतक साहबराम के भाई ने बताया कि उसके भाई की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी और वह अपनी पत्नी को उसके मायके से वापस लाने गया हुआ था. वापस लौटते समय यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.