अंबेडकरनगर: यूपी के जनपद अंबेडकरनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां भीटी थाना क्षेत्र के रहने वाले दो सगे भाइयों ने एक कार को ही हेलीकॉटर बना दिया. दुल्हन को हेलीकाॅप्टर से लाने का सपना संजो रहे दोनों भाइयों ने अपने शौक को पूरा करने के लिए कार को मॉडिफाई किया और इसे हेलीकाॅप्टर का रूप दे दिया. दोनों भाइयों के इस कारनामे को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने अब कार वाली हेलीकाप्टर को सीज कर दिया है.
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने पकड़ा : जानकारी के मुताबिक, जिले के भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजूरी निवासी दो भाइयों ने दुल्हन को लाने के लिए एक पुरानी कार को मॉडिफाई करके उसे हेलीकॉप्टर बना दिया. दोनों भाई रविवार को इस मॉडिफाई कार को हेलीकाप्टर बनाने के बाद पेंट कराने के लिए अकबरपुर ले जा रहे थे. इस दौरान मामले की जानकारी पुलिस को लग गई. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस इलाके में चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान उसकी नजर इस कार पर पड़ गई. पुलिस ने इस मॉडिफाई कार को पकड़कर सीज कर दिया. पूछताछ में दोनों भाइयों ने बताया कि शादी में दुल्हन को लाने के लिए कार को हेलीकाॅप्टर बनाया था.
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि वगैर आरटीओ की अनुमति के गाड़ी मॉडिफाई नहीं कराई जा सकती है. आदर्श आचार संहिता को लेकर चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान यह कार मिली और इसे सीज कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : फॉर्मूला कार-4 के लिए श्रीनगर तैयार, बिना टिकट के मिलेगी इंट्री, पहली बार हो रही मेजबानी