जयपुर : राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक को 50 फीट तक घसीट कर ले गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक फूड डिलीवरी देने जा रहा था. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. घटना प्रताप नगर थाना इलाके की है. पुलिस ने मृतक रोहित के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
हेड कांस्टेबल बलदेव के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे बाइक सवार फूड डिलीवरी देने के लिए प्रताप नगर इलाके में पन्नाधाय सर्किल की तरफ जा रहा था. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. कार बाइक समेत युवक को करीब 50 फीट तक घसीटते हुए ले गई. इसके बाद कार रोड के किनारे पर डिवाइडर से टकराकर रुक गई. हादसे में प्रताप नगर निवासी रोहित की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक जोमैटो कंपनी में बाइक से फूड डिलीवरी का काम करता था. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें - तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत - Road Accident
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बाइक चालक युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है. मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक की लापरवाही से युवक की मौत हो गई. एक कार ने तेज रफ्तार में आकर बाइक को जोरदार टक्कर मारी. बाइक और बाइक चालक घसीटते हुए आगे ले गई. आगे रोड के डिवाइडर से टकराकर कार उछलकर रुकी. इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. आसपास मौजूद राहगीरों ने बाइक सवार को संभाला तो वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया था. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं एम्बुलेंस के माध्यम से गंभीर घायल को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.