ETV Bharat / state

कार की टक्कर लगने से कई फीट दूर गिरा स्कूटी सवार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - HAMIRPUR ACCIDENT

हमीरपुर में एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 6:45 PM IST

हमीरपुर: जिला के डिडवीं टिक्कर क्षेत्र में एनएच-103 पर हुए एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई. हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक कार ने बीच सड़क में स्कूटी को टक्कर मारी और स्कूटी सवार कई फीट दूर जाकर गिरा. इसके बाद कार ने सामने से आ रही दूसरी गाड़ी के साथ जा टकराई.

हादसे में घायल हुए स्कूटी सवार को लोगों ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव को आज परिजनों के हवाले कर दिया है. मृतक की पहचान शेर सिंह निवासी धलोट के रूप में हुई है, जोकि भिड़ा में एक दुकान पर काम करता था. पुलिस ने कार और स्कूटी को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने (ETV BHARAT)

वहीं, हादसे का वीडियो सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आ रहा कि स्कूटी सवार ने सामने से आ रही कार को देखकर बीच सड़क में ब्रेक लगा दी, लेकिन सामने से आ रही कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और स्कूटी को सीधे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार कई फीट दूर जा गिरा. टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके की ओर भागे और स्कूटी सवार को उठाकर अस्पताल पहुंचाया.

वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि, 'गुरुवार शाम लगभग चार बजे नेशनल हाईवे 103 पर हमीरपुर से भोटा की ओर जा रही एक कार ने डिडवीं टिक्कर क्षेत्र में दूसरी दिशा से आ रही एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार एक अन्य चौपहिया वाहन से टकराई. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.'

ये भी पढ़ें: नाहन में बेकाबू बोलेरो ने बाप-बेटे को मारी टक्कर, घटना CCTV कैमरे में कैद, वीडियो देख दहल उठेगा दिल!

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: शिमला में 24 घंटों में 5 लोगों की मौत, कहीं खाई में गिरी कार तो कहीं ट्रक ने मारी टक्कर

हमीरपुर: जिला के डिडवीं टिक्कर क्षेत्र में एनएच-103 पर हुए एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई. हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक कार ने बीच सड़क में स्कूटी को टक्कर मारी और स्कूटी सवार कई फीट दूर जाकर गिरा. इसके बाद कार ने सामने से आ रही दूसरी गाड़ी के साथ जा टकराई.

हादसे में घायल हुए स्कूटी सवार को लोगों ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव को आज परिजनों के हवाले कर दिया है. मृतक की पहचान शेर सिंह निवासी धलोट के रूप में हुई है, जोकि भिड़ा में एक दुकान पर काम करता था. पुलिस ने कार और स्कूटी को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने (ETV BHARAT)

वहीं, हादसे का वीडियो सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आ रहा कि स्कूटी सवार ने सामने से आ रही कार को देखकर बीच सड़क में ब्रेक लगा दी, लेकिन सामने से आ रही कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और स्कूटी को सीधे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार कई फीट दूर जा गिरा. टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके की ओर भागे और स्कूटी सवार को उठाकर अस्पताल पहुंचाया.

वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि, 'गुरुवार शाम लगभग चार बजे नेशनल हाईवे 103 पर हमीरपुर से भोटा की ओर जा रही एक कार ने डिडवीं टिक्कर क्षेत्र में दूसरी दिशा से आ रही एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार एक अन्य चौपहिया वाहन से टकराई. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.'

ये भी पढ़ें: नाहन में बेकाबू बोलेरो ने बाप-बेटे को मारी टक्कर, घटना CCTV कैमरे में कैद, वीडियो देख दहल उठेगा दिल!

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: शिमला में 24 घंटों में 5 लोगों की मौत, कहीं खाई में गिरी कार तो कहीं ट्रक ने मारी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.