कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के छरोड़ नाला में बीती शाम एक गाड़ी पार्वती नदी में गिर गई. हादसे के वक्त गाड़ी में सवार ड्राइवर लापता हो गया है. नदी में गाड़ी गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को पानी से बाहर निकालने की कोशिश भी की, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण गाड़ी आगे बह गई. ऐसे में आज फिर रेस्क्यू एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. पार्वती नदी के किनारों पर भी लापता कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि नीटू निवासी छिंजरा गांव, कुल्लू ने मामला दर्ज करवाया कि वो अपने दोस्तों के साथ छमाहण सड़क से घर जा रहा था. जिस समय उसने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी. तभी उसने देखा कि चील मोड़ छरोड़ नाला के पास एक कार पार्वती नदी में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने के कारण सड़क से गाड़ी थोड़ी सी ही दिखाई दे रही थी. जिसके बाद इसकी सूचना उसने पुलिस को दी.
तेज बहाव में बही कार
कार हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने पाया कि ये दुर्घटनाग्रस्त कार को जाफर अली निवासी जिया, भुंतर चला रहा था. मौके पर कार को क्रेन की मदद से नदी से बाहर निकालने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन नदी में पानी का बहाव बहुत ज्यादा होने के चलते गाड़ी नदी में बह गई.
"पार्वती नदी में कार गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. पुलिस की टीम लापता ड्राइवर को तलाश कर रही है. आज शनिवार को भी ड्राइवर की तलाश जारी रहेगी." - डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एसपी कुल्लू
ये भी पढ़ें: 8 दिनों के बाद मिला ITI छात्रा का शव, सुंदरनगर जलाशय से हुआ बरामद